Loading election data...

कांथी में भाजपा कार्यकर्ता व भाई पर हमला, काटा कान

लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत कांथी सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा. हालांकि मतदान से पहले ही यहां राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है

By Prabhat Khabar News Desk | May 15, 2024 10:51 PM

हल्दिया. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के तहत कांथी सीट के लिए 25 मई को मतदान होगा. हालांकि मतदान से पहले ही यहां राजनीतिक हिंसा शुरू हो गयी है. कांथी लोकसभा क्षेत्र के भगवानपुर थाना अंतर्गत हाड़मशानी गांव के हरिजन पल्ली इलाके में रहने वाले भाजपा कार्यकर्ता सुब्रत बाग और उसके भाई पर हमला हुआ. मंगलवार की रात को हमलावरों ने न केवल उनसे मारपीट की, बल्कि सुब्रत का एक कान भी धारदार हथियार से काट डाला. हमले में भाजपा कार्यकर्ता का छोटा भाई शुभंकर भी घायल हुआ है. उसके हाथ और पैर में फ्रैक्चर है. दोनों ताम्रलिप्त मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में भर्ती हैं. भाजपा के स्थानीय नेताओं ने आरोप लगाया कि घटना को तृणमूल समर्थकों ने अंजाम दिया है. उनका कहना है कि तृणमूल छोड़ कर भाजपा में शामिल होने के बाद से ही बाग पर अत्याचार किया जा रहा था. भाजपा नेता स्वपन राय ने कहा कि मामले को लेकर पुलिस से शिकायत की गयी है. हालांकि. तृणमूल नेताओं ने इस आरोप को आधारहीन करार देते हुए दावा किया है कि घटना भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच आपसी कलह का नतीजा है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version