19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रचार के समय भाजपा कार्यकर्ता ने सजल घोष सुनायी खरी-खोटी

प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार सजल घोष विवादों में आ गये

कोलकाता. बरानगर उपचुनाव को लेकर प्रचार के दौरान भाजपा उम्मीदवार सजल घोष विवादों में आ गये. जानकारी के मुताबिक भाजपा उम्मीदवार को प्रचार करते देख एक महिला खुद को भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा करते हुए सजल घोष को गद्दार कहने लगी. उक्त महिला का आरोप है कि अपनी पार्टी से गद्दारी करके सुविधा के लिए लोग भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इससे पार्टी की छवि खराब हो रही है. जवाब में सजल घोष ने कहा कि शुभेंदु अधिकारी व तापस राय सरीखे नेता अपना पद और पुराना परिचय छोड़ कर भाजपा में शामिल हुए हैं. भाजपा के टिकट पर विधायक बनने वाले लोग तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार बने हुए हैं, तो क्या आप उन्हें वफादार कह रही हैं. आरोप लगाने वाली महिला कार्यकर्ता से सजल ने सवाल किया. उनका इशारा मुकुटमणि अधिकारी, विश्वजीत दास व कृष्ण कल्याणी की ओर से था. प्रचार के दौरान आरोप पर पलटवार करने की घटना को लेकर तृणमूल कांग्रेस ने सजल घोष को घेरना शुरू कर दिया है. तृणमूल कांग्रेस के उपाध्यक्ष जयप्रकाश मजूमदार ने कहा कि भाजपा उम्मीदवार पर अंगुली उठाने वाली महिला भी खुद भाजपा कार्यकर्ता होने का दावा कर रही है. यह सच है कि शुभेंदु अधिकारी व व तापस राय जैसे लोग भाजपा में हैं, जहां पुराने भाजपाई बनाम नये की लड़ाई चल रही है. चुनाव के समय तो कई लोग भाजपा में गये, इसलिए खुद को उपेक्षित महसूस करने वाले लोग भाजपा के नेताओं को जब सामने पाते हैं, तो अपने गुस्से का इजहार इसी तरह से करते हैं. यह भाजपा का अंदरूनी विवाद है. इससे तृणमूल कांग्रेस का कोई लेना-देना नहीं है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें