15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रमिक की मौत पर भाजपाकर्मियों ने किया पथावरोध

खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत गोकुलपुर से सटे ओड़िशा रेशमी मेटालिक कारखाने में हुई श्रमिकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है.

कारखाना प्रबंधन ने श्रमिकों की सुरक्षा में लापरवाही के आरोपों को बताया निराधार

प्रतिनिधि, खड़गपुर

खड़गपुर ग्रामीण थाना अंतर्गत गोकुलपुर से सटे ओड़िशा रेशमी मेटालिक कारखाने में हुई श्रमिकों की मौत का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शुक्रवार को फैक्टरी के सामने भाजपाकर्मियों ने भाजपा नेत्री और मेदिनीपुर लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में पथावरोध कर प्रदर्शन कर दिया, जिससे इलाके में यातायात बाधित हुआ.

मालूम हो कि गुरुवार को श्रमिक की मौत से भड़के साथी श्रमिकों ने फैक्टरी परिसर में तोड़फोड की थी, जिससे परिस्थिति काफी उग्र हो गयी थी. बाद में पुलिस के हस्तक्षेप से स्थिति नियंत्रिण में आयी. शुक्रवार को फिर भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल के नेतृत्व में फैक्टरी के सामने पथावरोध कर प्रदर्शन किया गया. भाजपा नेत्री अग्निमित्रा पाल ने इस दौरान फैक्टरी प्रबंधन पर कई गंभीर आरोप भी लगाये. उन्होंने कहा कि फैक्टरी में स्थानीय लोगों को कम और बाहरी लोगों को ज्यादा काम पर इसलिए रखा जाता है कि अगर कोई हादसा हो जाये, तो मृतक के शव को आसानी से लापता कर दिया जा सके और कोई बवाल भी न मचे. उन्होंने आरोप लगाया कि कारखाना प्रबंधन मजदूरों की सुरक्षा से खिलवाड़ कर रहा है, जिसका हम प्रतिवाद कर रहे हैं.

वहीं, कारखाने के अधिकारी तपन नाथ ने बताया कि जो भी आरोप लगाये गये हैं, वे पूरी तरह से गलत और निराधार हैं. प्रबंधन, स्थायी और अस्थायी मजदूरों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान देती है. हादसा उत्पादन वाले इलाके में नहीं हुआ, जहां ठेकेदार काम करा रहा था, वहां हुआ. श्रमिक की मौत से हम भी दुख हैं, लेकिन इसे बेवजह तूल देना गलत है. साथ ही शव को गायब करने का जो आरोप लगा है, वह भी निराधार है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें