दुर्गापुर. बर्दवान–दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत 276 दुर्गापुर पूर्व और 277 दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा के संवेदनशील बूथों को लेकर भाजपा सुशासन प्रकोष्ठ विभाग प्रभारी और जिला संसाधन प्रबंधन प्रमुख अमिताभ बनर्जी द्वारा पुलिस पर्यवेक्षक को पत्र लिखकर उचित कार्रवाई का अनुरोध किया गया है. इस बाबत अमिताभ बनर्जी ने कहा कि सत्तारूढ़ पार्टी ने राज्य के लोगों को हर चुनाव में मतदान के अधिकार से वंचित रखा है. ऐसी स्थिति में राज्य में स्वतंत्र और शांतिपूर्ण चुनाव कराना एक बड़ी चुनौती है. इन इलाके में कई बूथ अत्यधिक संवेदनशील हैं और पिछले चुनावों में यहां मतदान में काफी बाधाओं का सामना करना पड़ा है. ऐसी स्थिति में चुनाव के दिन इन बूथों पर कड़ी सुरक्षा और पर्याप्त क्यूआरटी उपलब्ध करने का अनुरोध किया गया है ताकि किसी भी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके. उन्होंने बताया कि दुर्गापुर पूर्व और दुर्गापुर पश्चिम विधानसभा के संवेदनशील और अति संवेदनशील बूथों की सूची पुलिस पर्यवेक्षक को भेजी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है