उदयन गुहा के लिए भाजपा के दरवाजे हमेशा के लिए बंद : शुभेंदु
विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी व राज्य के उत्तर बंग विकास मंत्री उदयन गुहा के बीच चल रही जुबानी जंग लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना है.
कोलकाता. विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी व राज्य के उत्तर बंग विकास मंत्री उदयन गुहा के बीच चल रही जुबानी जंग लोगों के बीच चर्चा का केंद्र बना है. कभी फारवर्ड ब्लॉक का परचम लहराने वाले उदयन आज राज्य में मंत्री है. उनके साथ भाजपा नेता निशिथ प्रमाणिक के साथ विवाद और हाथापाई की नौबत पहले से ही सुर्खियां बनती रही हैं. इसमें ताजा तड़का उनके भाजपा में शामिल होने के नाकाम प्रयास का है. सोमवार को दिनहाटा में प्रचार करने गये राज्य के विरोधी दल के नेता शुभेंदु अधिकारी ने लगातार तीन बार के विधायक उदयन को चुनौती देते हुए कहा कि उनके दावे के मुताबिक, वह दिनहाटा में प्रचार करने आये हैं. आपने धमकी दी थी कि अगर मैं यहां आया तो रस्सी से बांध देंगे. वह आ गये हैं और अपने सुरक्षा कर्मियों के बगैर प्रचार कर रहे हैं. आप में दम है तो जो कहा था उसे करके दिखायें.
उन्होंने कहा कि 2021 के विधानसभा चुनाव के समय मेरा हाथ पकड़ कर वह भाजपा में शामिल होने के लिए सांसद सुनील मंडल के घर पर चिरौरी कर रहा था कि उसे भाजपा में ले लिया जाय. लेकिन उनकी हरकतों की वजह से उनके लिए भाजपा का दरवाजा हमेशा के लिए बंद हो गया है.