बीरभूम.
जिले के बीरभूम लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी देवतनु भट्टाचार्य के समर्थन में प्रचार करने मंगलवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां पहुंच रहे हैं. वे सिउड़ी के बेनीमाधव मैदान में भाजपा की चुनावी सभा को संबोधित करेंगे. लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सपने को पूरा करने और विकसित भारत के निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ यहां आ रहे हैं. उनकी मौजूदगी में भाजपा बड़ी चुनावी रैली करेगी. इसकी तैयारियां करीब-करीब पूरी कर ली गयी हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है