आरजी कर की घटना के खिलाफ भाजपा का प्रदर्शन
मामले की जांच सीबीआइ से कराने की मांग की
पुरुलिया. आरजी कर मेडिकल कॉलेज में महिला डॉक्टर के साथ बलात्कार व उसकी हत्या करने के मामले में राज्य भर में आंदोलन शुरू हो गया है. रविवार को पुरुलिया शहर में भाजपा द्वारा इस घटना के प्रतिवाद में पुरुलिया रेलवे स्टेशन के समक्ष धरना प्रदर्शन किया गया. इस दिन भाजपा के नेता एवं कार्यकर्ताओं ने इस धरना प्रदर्शन में शामिल होकर मांग की कि एक जूनियर महिला डॉक्टर पर जिस तरह से अत्याचार कर उसकी हत्या की गयी है इससे साबित होता है कि राज्य में पुलिस की सुरक्षा पूरी तरह से खत्म हो चुकी है.
इस हत्याकांड में पुलिस के ही सहयोगी सिविक वॉलेंटियर को गिरफ्तार किया गया है. इसलिए वे चाहते हैं कि सभी अस्पतालों में स्वास्थ्य कर्मियों के साथ-साथ अन्य पहलुओं को सुरक्षित रहने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की जाये. इसके अलावा इस मामले की जांच सीबीआइ से करायी जाये ताकि निष्पक्ष जांच हो सके. दोषी को कड़ी सजा देने की उन्होंने मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है