22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिले के थानों के सामने भाजपा का विरोध प्रदर्शन

प्रदेश भाजपा की ओर से 21 से 26 जुलाई तक गणतंत्र हत्या दिवस मनाया जा रहा है.

पूर्व सांसद अर्जुन ने जगदल में किया विरोध प्रदर्शन

प्रतिनिधि, बैरकपुर

प्रदेश भाजपा की ओर से 21 से 26 जुलाई तक गणतंत्र हत्या दिवस मनाया जा रहा है. इस अवसर पर भाजपा ने रविवार को कोलकाता सहित आसपास के जिलों में भी विरोध प्रदर्शन किया.

इसी क्रम में बैरकपुर अंचल के विभिन्न थानों के सामने भाजपा ने विरोध प्रदर्शन किया. इसके तहत जगदल थाना के सामने बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह के नेतृत्व में विरोध प्रदर्शन किया गया. उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि शहीद दिवस का कार्यक्रम वास्तव में कांग्रेस का कार्यक्रम था, जिसे ममता बनर्जी ने हाइजैक कर लिया है. वह कहती हैं कि वे मानव धर्म में विश्वास करती हैं. आज तृणमूल के अत्याचार के कारण भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता घर छोड़ कर बाहर रहने को मजबूर हैं. तृणमूल के डर से अपने घर में नहीं रह रहे हैं और ममता बनर्जी मानवता की बात करती हैं. इस दौरान भाटपाड़ा विधायक पवन सिंह, भाजपा नेता प्रियांगु पांडेय समेत कई पार्टी के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे.

वहीं भाटपाडा विधानसभा में भाटपाड़ा मंडल दो और एक के तरफ से गणतंत्र हत्या सप्ताह का पालन किया गया. यह प्रदर्शन भाटपाड़ा मंडल अध्यक्ष गोपाल कुमार साव, सुमित चक्रवर्ती के नेतृत्व में किया गया. विरोध प्रदर्शन करने के साथ ही थाना सह प्रभारी को ज्ञापन सौंपा गया. इस प्रदर्शन में राज्य महिला नेत्री फाल्गुनी पात्रा, उत्तम अधिकारी अमितेष सिंह सुरेश साव, शंकर अधिकारी और अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे. इसके साथ जिले के कई अन्य थानों के सामने भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया.

इसी तरह से उत्तर 24 परगना के बशीरहाट, बनगांव, बारासात के अलावा विधाननगर में भी कई थानों के सामने भाजपा समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें