नगरपालिका के सामने भाजपा का विरोध प्रदर्शन
नदिया के कृष्णानगर नगरपालिका के सामने भाजपा की ट्रेड यूनियन रिलेशन सेल की ओर से प्रदर्शन किया गया.
कल्याणी. नदिया के कृष्णानगर नगरपालिका के सामने भाजपा की ट्रेड यूनियन रिलेशन सेल की ओर से प्रदर्शन किया गया. फेरीवालों को पुनर्वास के बाद बेदखल करने की मांग पर प्रदर्शन किया गया, जो 11 बजे से दो बजे तक चला. भाजपा ने इसे लेकर एसडीओ व जिलाधिकारी को एक भी एक ज्ञापन सौंपा है. भाजपा का कहना है कि कृष्णानगर नगरपालिका के चेयरमैन अपने स्वार्थ के लिए अपने वार्ड में किसी भी फेरीवाले को नहीं हटाया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है