अतिक्रमण के खिलाफ बकरियों संग भाजपा का प्रदर्शन
सिटी सेंटर स्थित आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) कार्यालय के बाहर भाजपा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ प्रतिवाद जताया.
दुर्गापुर.
सिटी सेंटर स्थित आसनसोल-दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) कार्यालय के बाहर भाजपा ने अतिक्रमण हटाओ अभियान के खिलाफ प्रतिवाद जताया. बकरियों को लेकर प्रदर्शन करते हुए भाजपाइयों ने चेतावनी दी कि यदि हॉकरों व अन्य पीड़ितों को पुनर्वास दिये बगैर बुलडोजर चलाया गया, तो उसे भाजपाइयों के ऊपर से होकर गुजरना पड़ेगा. बाद में भाजपा प्रतिनिधियों ने अपनी मांगों पर केंद्रित एक ज्ञापन विभागीय अधिकारी को सौंपा. भाजपा के विधायक लखन घरुई ने कहा कि अतिक्रमण हटाने के नाम पर पुनर्वास दिये बिना बुलडोजर चलाया गया, तो उसके सामने भाजपाई खड़े होकर विरोध करेंगे. मुख्यमंत्री के दिये बयान के हवाले से विधायक ने कहा, “सत्ताधारी पार्टी की मुखिया ही मानती हैं कि दुर्गापुर नगर निगम को चलानेवाले अयोग्य व बेकार लोग हैं.” भाजपा विधायक के मुताबिक इसका मतलब है कि दुर्गापुर नगर निगम का बोर्ड ऐसी ही भेड़-बकरियों से भरा है. इसलिए भाजपा ने आज बकरियों के साथ विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन के बाद भाजपा ने बेघर हुए कई हॉकरों को तिरपाल बांटे. मौके पर पार्टी के जिला नेता चंद्रशेखर बनर्जी, पारिजात गांगुली, अभिजीत दत्ता समेत कई कार्यकर्ता मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है