डिशरगढ़ नेताजी सेतु पर घंटों किया चक्काजाम, पुरुलिया व पश्चिम बर्दवान में ठप रही आवाजाही
कुल्टी व नितुरिया थाने की पुलिस पहुंची और मुआवजा दिलाने का दिया भरोसा, तब थमा पथावरोध
पुरुलिया. बुधवार को सड़क हादसे में डिशरगढ़ के एक अधेड़ की मौत के बाद पीड़ित परिवार को मुआवजे के मांग पर वहां के सैकड़ों ग्रामीण शुक्रवार को नितुरिया थाना क्षेत्र के डिशरगढ़ नेताजी सुभाष सेतु पर जुट गये और मृतक के शव को रख और तिरपाल तान कर चार घंटों से अधिक समय तक पथावरोध किया. इसके चलते पुरुलिया व पश्चिम बर्दवान को जोड़नेवाले इस महत्वपूर्ण सेतु से वाहनों की आवाजाही घंटों ठप रही. दामोदर नदी पर बना यह सेतु पुरुलिया व पश्चिम बर्दवान को सड़क मार्ग से जोड़ता है. पीड़ित बाउड़ी परिवार व स्थानीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गत बुधवार को कुल्टी थाना क्षेत्र के डिशरगढ़ गांव के रहनेवाले जीवन बाउरी(45), अपने दोस्त लालटू धीवर व अशोक मिश्रा के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर नितूरिया थाना क्षेत्र के एक निजी कारखाने से काम समाप्त कर अपने घर लौट रहे थे. रास्ते में शाम को नितुरिया थाना क्षेत्र के परबलिया बाजार से कुछ दूर बेकाबू ट्रक के धक्के से तीनों बाइक सवार बुरी तरह घायल हो गये. तीनों घायलों को स्थानीय लोग तुरंत कुल्टी थाना क्षेत्र के सांकतोड़िया अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टरों ने जीवन बाउरी को मृत घोषित कर दिया. दुर्घटना के बाद से परिवार के लोग मुआवजे की मांग कर रहे हैं. परिवार का आरोप है कि पुलिस कभी कुल्टी थाना तो कभी नितूरिया थाने का रास्ता दिखा कर प्रताड़ित कर रही है. मृत जीवन बाउरी के दो बच्चे हैं, घर में कमानेवाला बस वही था. परिवार को आर्थिक सहायता नहीं मिलेगी, तो वह पूरी तरह से बर्बाद हो जायेगा, लेकिन पुलिस पीड़ित परिवार से हमदर्दी दिखाने के बजाय एक थाने से दूसरे का रास्ता दिखा कर उत्पीड़ित कर रही है. पीड़ित परिवार के साथ डिशरगढ़ के सैकड़ों लोगों ने नितूरिया थाना क्षेत्र के नेताजी सुभाष सेतु पर जुट गये और शव को रख कर चार घंटों से अधिक समय तक प्रदर्शन किया. इसके चलते पुरुलिया व पश्चिम बर्दवान के बीच घंटों वाहनों की आवाजाही ठप रही. सूचना पाकर कुल्टी व नितुरिया थाने के पुलिस अधिकारी नेताजी सेतु पर पहुंचे और लंबी बातचीत के बाद प्रदर्शनकारियों को आश्वस्त किया कि पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाया जायेगा. इस पर प्रदर्शन रोकने को डिशरढ़ के ग्रामीण माने और तब जाकर नेताजी सुभाष सेतु से वाहनों की आवाजाही सामान्य हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है