एडीडीए की बोर्ड की बैठक में बेकार पड़ी जमीनों के लीज परिवर्तन पर हुई चर्चा

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के नवनियुक्त चेयरमैन कवि दत्ता की अध्यक्षता में सोमवार को अड्डा भवन के सभागार में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में सीइओ राजू मिश्रा, उपचेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी सहित सभी बोर्ड मेंबर उपस्थित थे. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | July 15, 2024 9:49 PM

आसनसोल.

आसनसोल दुर्गापुर विकास प्राधिकरण (एडीडीए) के नवनियुक्त चेयरमैन कवि दत्ता की अध्यक्षता में सोमवार को अड्डा भवन के सभागार में बोर्ड मीटिंग का आयोजन किया गया. बैठक में सीइओ राजू मिश्रा, उपचेयरमैन उज्ज्वल चटर्जी सहित सभी बोर्ड मेंबर उपस्थित थे. बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. एडीडीए द्वारा विभिन्न औद्योगिक संस्थानों को औद्योगिक विकास के लिए जमीनें लीज पर दी गयी थीं. लेकिन ऐसा देखा जा रहा है कि कुछ औद्योगिक संस्थान उन जमीनों पर कोई उद्योग धंधे नहीं लगा रहे हैं. जमीनें बेकार पड़ी हुई हैं. ऐसे कुछ लीजधारकों को जमीन वापस करने के लिये एडीडीए की ओर से नोटिस जारी किया गया था. इस मुद्दे को लेकर भी बैठक में विचार विमर्श किया गया. चेयरमैन कवि दत्ता ने कहा कि यह उनकी पहली बोर्ड मीटिंग थी. इसमें कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. सभी बोर्ड के सदस्य उपस्थित थे. श्री दत्ता ने कहा कि कुछ औद्योगिक संस्थानों के लीज परिवर्तन के मुद्दे पर भी विचार किया गया. साथ ही कई संवेदनशील इलाकों को लेकर भी चर्चा हुई. उन्होंने कहा कि सभी मुद्दों को बोर्ड सदस्यों के समक्ष रखा गया और उन मुद्दों का समाधान किया गया. उपचेयरमैन उज्जवल चटर्जी ने कहा कि अड्डा की बैठक में कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार विमर्श हुआ. कुछ लीज धारकों द्वारा एडीडीए द्वारा दी गयी जमीन का किसी प्रकार से उपयोग नहीं किया जा रहा है. इन लीजधारकों को जमीन वापस करने के लिए नोटिस भेजा गया था. इन जमीनों के लीज परिवर्तन के मुद्दे पर भी विचार विमर्श किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version