गंगा में नाव पलटी, छह लोगों को नाविकों ने बचाया
गंगा नदी में नौका विहार करने के दौरान बर्ज से टकराकर नाव पलट गयी. स्थानीय नाविक किसी तरह से छह लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे.
हुगली. गंगा नदी में नौका विहार करने के दौरान बर्ज से टकराकर नाव पलट गयी. स्थानीय नाविक किसी तरह से छह लोगों की जान बचाने में कामयाब रहे. पुलिस और स्थानीय सूत्रों से पता चला है कि रिसड़ा से मंगलवार की शाम पांच लोग एक डिंगी नाव में गंगा में घूमने के लिए निकले थे. इनमें से एक महिला भी थीं. नाविक समेत कुल छह लोग थे. नाव में मद्यपान चल रहा था. शाम सात बजे के करीब, उत्तरपाड़ा खेया घाट और अड़ियादह फेरी घाट के बीच गंगा में नाव एक बर्ज से टकरा गयी. नाव गंगा में डूब गयी. नाव में मौजूद छह लोग गंगा नदी में गिर गये. वे तैरकर किनारे की ओर आने की कोशिश कर रहे थे. इसी बीच खेया घाट से लांच के जरिए नाविकों ने एक-एक करके सभी को बचा लिया. खबर पाकर उत्तरपाड़ा थाने की पुलिस खेया घाट पर पहुंची. पुलिस ने सभी छह लोगों को थाने में ले गये. पुलिस ने बताया कि सभी परिचित थे और नौका विहार के दौरान दुर्घटना का शिकार हुए. सभी को बचा लिया गया है और सभी सुरक्षित हैं.