इसीएल के परित्यक्त खदान में डूबी महिला का शव 32 घंटे बाद गोताखोरों ने बरामद किया
बाप्पा बाद्यकर की पत्नी उमा बाध्यकर (28) ने शनिवार सुबह करीब नौ बजे कूद गयी थी.
अंडाल. इसीएल के केंदा एरिया के बहुला गांव के परित्यक्त खदान में डूबी महिला के शव को गोताखोरों ने 32 घंटे बाद खदान से बरामद किया. शव के बाहर आते ही परिजन टूट गये. गौरतलब है कि बहुला ग्राम बाद्यकरपाड़ा के परित्यक्त खदान में बाप्पा बाद्यकर की पत्नी उमा बाध्यकर (28) ने शनिवार सुबह करीब नौ बजे कूद गयी थी. उसके बाद शनिवार से ही महिला की खोजबीन की जा रही थी. आसनसोल से डिजास्टर मैनेजमेंट की टीम भी बुलायी गयी थी जो शनिवार से लगातार परित्यक्त खदान में तलाशी चला रही थी. रविवार शाम करीब पांच बजे खदान के जलाशय से शव को बरामद किया गया. घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शी सौरभ बाद्यकर ने बताया कि सुबह नौ बजे के लगभग गांव के ही करीब इसीएल का एक परित्यक्त खदान है. उसमें उमा बाद्यकर ने छलांग लगा दी. इसकी जानकारी गांव में और उमा के घर पर भी दी गयी. उसके बाद घटना की जानकारी अंडाल पुलिस को दी गयी थी. अंडाल थाने की पुलिस और बनबहाल फांड़ी की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और आसनसोल से गोताखोरों की टीम बुलाकर डूबी महिला की खोजबीन शुरु की गयी. शनिवार शाम छह बजे तक खोजबीन जारी रही. उसके बाद दूसरे दिन भी गोताखोरों की टीम ने महिला की खोजबीन शुरु की. आखिरकार 32 घंटे बाद रविवार शाम करीब पांच बजे महिला का शव बरामद किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है