19.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Crime News : मंदारमणि घूमने गये छह दोस्त, 3 की हुई मौत, पसरा मातम

Crime News : मंदारमणि घूमने गये छह दोस्त में से 3 की मौत हो गई. इस घटना की खबर मिलते ही दुर्गापुर में मातम फैल गया है. परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है.

दुर्गापुर, अविनाश यादव : पश्चिम बंगाल के दीघा के करीब मंदारमणि के समुद्र में नहाने के दौरान दुर्गापुर के छह युवक समुद्र की गहरायी में समा गये. जिनमें से दो युवकों की मौत हो गयी. उनकी पहचान समर चक्रवर्ती ( 35 ) और कौशिक मंडल (32) के तौर पर हुई है. वहीं तीसरे युवक ऋत्विक बारूई का शव बुधवार को मंदारमणि के पास समुद्री तट चांदपुर इलाके से मिली है. बाकी तीन युवकों का इलाज स्थानीय सरकारी अस्पताल में चल रहा है. मृत युवकों में समर दुर्गापुर के इस्पात नगर के एसएन बोस और कौशिक भिरंगी धर्मराजतला का रहने वाला था. घटना की खबर मिलते ही उसके परिजन दुर्गापुर से मंदारमनी रवाना हो चुके हैं. घटना के बाद दुर्गापुर में उसके आवास के समीप लोगों की भीड़ जमा हो गयी.

समुद्र में डूबने से 3 की मौत

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रविवार को दुर्गापुर से छह दोस्त घूमने के उद्देश्य से निजी कार से मंदारमणि के लिए रवाना हुए थे. वे मंदारमणि के गोल्डन बीच रिसोर्ट होटल में रुके थे. मंगलवार की सुबह सभी दोस्त समुद्र में नहाने के लिए गये. तभी सभी दोस्त समुद्र की गहराई में समाने लगे. चीख पुकार की आवाज सुन कर तैराकों का दल उन्हें बचाने आया और तीन दोस्तों को बाहर निकाल लिया गया.

Mamata Banerjee : मुहर्रम की सुबह ममता बनर्जी ने दिया खास संदेश, जानें क्या लिखा ?

इलाके में पसरा मातम

समर और कौशिक को अचेत अवस्था में बाहर निकाला गया. वही ऋतिक बारूई को समुद्र से बाहर नहीं निकाला जा सका. अचेत हुए दोनों युवको को बालीसाई सरकारी अस्पताल में भेजा गया. जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. मंदारमणि थाने की पुलिस के अनुसार लापता युवकों की तलाश के लिए स्पीड बोर्ड को उतारा गया है. मृतक समर सेल्समैन का काम करता है जबकि कौशिक एक निजी कंपनी में काम करता था.

ईडी ने संदेशखाली के बादशाह शाहजहां शेख के भाई सिराज समेत तीन को भेजा नोटिस

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें