नदी में मिला लापता तृणमूल कर्मी का शव, इलाके में तनाव

लंबे समय तक सुर्खियों में रहे उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में फिर तनाव देखा गया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 2, 2024 2:14 AM

तृणमूल का भाजपा पर फिर से अशांति फैलाने का आरोप

प्रतिनिधि, बशीरहाट

. लंबे समय तक सुर्खियों में रहे उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में फिर तनाव देखा गया. सोमवार को संदेशखाली थानांतर्गत छोटो कलागाछी नदी से एक तृणमूल कर्मी का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत तृणमूल कर्मी का नाम हफीजुल मोल्ला (32) था. वह बेरमजूर दो नंबर ग्राम पंचायत के रामपुर बागदी पाड़ा का रहनेवाला था. बताया जाता है कि अंतिम बार उसे इलाके के ही एक युवक के साथ देखा गया था. फिर उसका कोई पता नहीं चला और सुबह नदी में लोगों ने उसका शव देखा. खबर पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर शव नदी में फेंका गया है. उन्होंने पिंटू मंडल नामक व्यक्ति पर हत्या का आरोप लगाया है.

स्थानीय तृणमूल नेता कौशिक दत्त ने कहा कि बशीरहाट में हार के बाद से भाजपा फिर से संदेशखाली में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है. वहीं, दूसरी ओर स्थानीय भाजपा नेता शांतनु चक्रवर्ती ने तृणमूल के आरोप को बेबुनियाद करार दिया है. उनका कहना है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे, सच सामने आ जायेगा. पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है.

मामले की जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version