बीरभूम. जिले के रामपुरहाट थाना इलाके के रामपुरहाट बस स्टैंड के पास में विगत दो दिनों से लापता एक व्यक्ति का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी. मृतक थाना क्षेत्र के बागटुई ग्राम का रहने वाला था. पुलिस ने मृतक का नाम राजतन शेख (49) बताया है. वह विगत दो दिनों से लापता था. गुरुवार देर शाम उक्त व्यक्ति का शव शहर के एक हाई ड्रेन में मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए रामपुरहाट मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल भेज दिया है. पुलिस ने बताया कि मृतक के चेहरे पर चोट के निशान पाये गये हैं. घटना को लेकर स्थानीय लोगों का आशंका है कि उक्त व्यक्ति की हत्या कर शव को ड्रेन में फेंक दिया गया. हालांकि पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का पता चल सकेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है