संदेशखाली में नदी से तृणमूल कर्मी का शव बरामद, इलाके में तनाव
तृणमूल नेता कौशिक दत्त ने कहा कि बशीरहाट में हार के बाद से भाजपा फिर से संदेशखाली में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है. इसलिए ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय भाजपा नेता शांतनु चक्रवर्ती ने तृणमूल के आरोप को बेबुनियाद करार दिया है.
बशीरहाट, मनोरंजन सिंह : लंबे समय तक सुर्खियों में रहे उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में फिर इलाके में तनाव देखा गया. सोमवार को संदेशखाली (Sandeshkhali) थानांतर्गत छोटो कलागाछी नदी से एक तृणमूल कर्मी का शव बरामद किया गया है. घटना से इलाके में हड़कंप मच गया है. सुबह से ही इलाके में तनाव है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, मृत तृणमूल कर्मी का नाम हफीजुल मोल्ला (32) है. वह बेरमजूर दो नंबर ग्राम पंचायत के रामपुर बागदी पाड़ा का रहनेवाला था. बताया जाता है कि अंतिम बार उसे इलाके के ही एक युवक के साथ देखा गया था. फिर उसका कोई पता नहीं चला और सुबह नदी में लोगों ने उसका शव देखा. फिर स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को खबर दी. सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
तृणमूल ने भाजपा पर लगाया फिर से अशांति फैलाने की कोशिश का आरोप
मृतक के परिवारवालों ने आरोप लगाया है कि उसकी हत्या कर शव नदी में फेंका गया है. मृतक के परिवारवालों ने पिंटू मंडल के खिलाफ हत्या का आरोप लगाया है. घटना से फिर से संदेशखाली के बेरमजूर ग्राम पंचायत के बागदी पाड़ा में सुबह से ही तनाव है.स्थानीय तृणमूल नेता कौशिक दत्त ने कहा कि बशीरहाट में हार के बाद से भाजपा फिर से संदेशखाली में अशांति फैलाने की कोशिश कर रही है. इसलिए ऐसी घटना को अंजाम दिया गया है. वहीं दूसरी ओर स्थानीय भाजपा नेता शांतनु चक्रवर्ती ने तृणमूल के आरोप को बेबुनियाद करार दिया है. उनका कहना है कि पुलिस मामले की निष्पक्ष जांच करे, सच सामने आ जायेगा. तृणमूल भाजपा पर गलत आरोप लगी है.
पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी
पुलिस का कहना है कि अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पायी है. पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है. मालूम रहे कि संदेशखाली में लोकसभा चुनाव के पहले से ही कथित तौर पर तृणमूल नेताओं के खिलाफ नारी उत्पीड़न से लेकर जमीन हड़पने के आरोप सामने आने के बाद से लगातार कई दिनों तक आंदोलन चला था, जो बंगाल ही नहीं बल्कि देश में सुर्खियों में रहा था.