20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंगाल : अमृत भारत परियोजना के तहत बोलपुर-शांतिनिकेतन स्टेशन का होगा कायापलट

बोलपुर-शांतिनिकेतन स्टेशन अन्य पांच स्टेशनों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है. इसलिए 22 श्रावण कवि के परिनिर्वाण दिवस से पहले अमृत भारत परियोजना के तहत इस स्टेशन के नवीनीकरण की घोषणा सुन बीरभूम के लोगों को खुशी की लहर दौड़ गई है.

बोलपुर, मुकेश तिवारी : पश्चिम बंगाल के बोलपुर-शांतिनिकेतन स्टेशन का अमृत भारत परियोजना के अंतर्गत सुंदरीकरण किया जाएगा. गौरतलब है कि आजादी के पूर्व यानी 1860 में प्राचीन बोलपुर-शांतिनिकेतन रेलवे स्टेशन की स्थापना हुई थी. इस पारंपरिक बोलपुर-शांतिनिकेतन स्टेशन की एतिहासिक पृष्ठभूमि को यदि देखा जाए तो इस रेलवे स्टेशन पर कदम रखने वाले लोगों में मुख्य रूप से शांति निकेतन की स्थापना करने वाले विश्व कवि रविंद्र नाथ ठाकुर, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी , क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चंद्र बोस समेत नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन की यादें हैं.

27 स्थानों पर 508 स्टेशनों का किया जाएगा नवीनीकरण

इस ऐतिहासिक रेलवे स्टेशन को भी अमृत भारत परियोजना के तहत पुनर्निर्मित किया जाएगा. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा अमृत ​​भारत योजना के तहत देश के 27 स्थानों पर 508 स्टेशनों का नवीनीकरण किया जाएगा. इसके लिए 24 हजार 470 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस परियोजना का वर्चुअल शुभारंभ किया.रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव भी वहां थे. इस राज्य के 37 रेलवे स्टेशनों को अमृत भारत योजना के तहत शामिल किया गया है. 1 हजार 503 करोड़ रुपये आवंटित किये गये हैं.

Also Read: शिक्षक भर्ती घोटाला : जेल से निकलने के लिये अब क्या पैतरा अपनाएंगे पार्थ
बोलपुर-शांतिनिकेतन स्टेशन का भी किया जाएगा नवीनीकरण

इस परियोजना के तहत पारंपरिक बोलपुर-शांतिनिकेतन स्टेशन का भी नवीनीकरण किया जाएगा. ज्ञात हो कि कवि रवीन्द्रनाथ ठाकुर इस स्टेशन का उपयोग किया करते थे. आखिरी बार कवि इसी स्टेशन से होकर गए थे. अपने प्राणों से प्रिय शांतिनिकेतन को छोड़ दिया था.उनकी अंतिम यात्रा का विशेष रेल कक्ष आज भी स्टेशन से सटे गीतांजलि रेलवे संग्रहालय में रखा हुआ है . इसके अलावा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी भी इस स्टेशन का इस्तेमाल करते थे. वह शांतिनिकेतन आये और कविगुरु से मिले थे. यहां तक ​​कि नेताजी सुभाष चंद्र बोस भी इस स्टेशन से खास रिश्ता था.वह भी शांतिनिकेतन आए और विश्व कवि से मिले .

Also Read: ‘दुआरे सरकार’ परियोजना से अब तक 6.6 करोड़ लोगों तक पहुंची हैं सेवाएं, सितंबर में फिर लगेंगे शिविर
नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन का खास रिश्ता

इसी तरह क्रांतिकारी पन्नालाल दासगुप्ता, पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, कलाकार रामकिंकर बेज, कवि सुनील गंगोपाध्याय, शंख घोष और शक्ति चट्टोपाध्याय ने इस स्टेशन का उपयोग किया है. वर्तमान में इस स्टेशन का उपयोग नोबेल पुरस्कार विजेता अर्थशास्त्री अमर्त्य सेन द्वारा किया जाता है. इसलिए बोलपुर-शांतिनिकेतन स्टेशन अन्य पांच स्टेशनों की तुलना में अधिक महत्वपूर्ण है. इसलिए 22 श्रावण कवि के परिनिर्वाण दिवस से पहले अमृत भारत परियोजना के तहत इस स्टेशन के नवीनीकरण की घोषणा करते हुए बीरभूम के लोगों को खुशी हो रही है. इस दिन बोलपुर स्टेशन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. भाजपा के अखिल भारतीय सचिव अनुपम हाजरा और अन्य गणमान्य लोग वहां उपस्थित थे.

Also Read: मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा – राज्य सरकार के अधिकार क्षेत्र में हस्तक्षेप कर रहे राज्यपाल
रवींद्रनाथ टैगोर की अंतिम यात्रा बोलपुर स्टेशन से ही शुरी हुई  थी

अनुपम हाजरा ने इस कार्यक्रम में शामिल होने पर खुशी जाहिर की. इसके अलावा इस कार्यक्रम में टैगोर परिवार की सदस्य सुप्रिया टैगोर समेत दो स्वतंत्रता सेनानियों के परिवार वाले भी मौजूद थे. सुप्रिया टैगोर ने इस दिन कहा, इस स्टेशन का महत्व आसमान पर है. क्योंकि रवींद्रनाथ टैगोर की अंतिम यात्रा यहीं से हुई थी. इस स्टेशन पर और भी प्रमुख लोग उतरे हैं. इसलिए मुझे बहुत खुशी है कि आज यह घोषणा हुई है कि इस स्टेशन का नवीनीकरण किया जाएगा.

Also Read: बेहला में छात्र की मौत से नाराज हैं ममता बनर्जी, मुख्य सचिव को कहा जानें कैसे हुआ ऐसा
नवद्वीप, बेथुयडहरी और शांतिपुर स्टेशन का भी होगा पुनर्विकास

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमृत भारत स्टेशन परियोजना के तहत नदिया जिले के नवद्वीप, बेथुयडहरी और शांतिपुर स्टेशन का भी वर्चुअल शिलान्यास किया. इस मौक पर विभिन्न आयु वर्ग के छात्रों के बीच करायी गयी ड्राॅइंग प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कार भी किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा वर्चुअली शिलान्यास के बाद रेलवे के अधिकारियों ने नबद्वीप धाम स्टेशन पर पट्टिका का भी उद्घाटन किया. रेलवे सूत्रों के मुताबिक इस योजना के तहत जैसे-जैसे स्टेशनों का पुनर्विकास होगा, कई लोकल और लंबी दूरी की ट्रेनें भी बढ़ेंगी. इस परियोजना में यात्रियों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दिया जाएगा, बच्चों के लिए एक खेल अनुभाग होगा, एक शॉपिंग मॉल, आधुनिक पार्किंग स्थल और कई अन्य सुविधाएं भी होंगी. भाजपा सांसद जगन्नाथ सरकार ने राज्य की सत्ताधारी पार्टी पर तंज कसते हुए कहा कि इस राज्य में विकास नाम की कोई चीज नहीं है, सिर्फ बदले की राजनीति हो रही है. अगर अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सांसदों की सीटें बढ़ीं, तो इस राज्य में रेलवे स्टेशन ही नहीं, बल्कि और भी गुणवत्तापूर्ण काम होंगे. गौरतलब है कि इस योजना को लेकर बंगाल के लोगों में खुशी की लहर दौड़ गई है.

Also Read: ममता का आरोप : केंद्र ने छुपाया है 152 लाख करोड़ का हिसाब, 6 अगस्त को भाजपा की नीतियों के खिलाफ प्रदर्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें