दक्षिण 24 परगना के बासंती में हुआ बम धमाका, 1 की गई जान, 3 घायल

पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना के बासंती इलाके में भीषण बम धमाका हो गया. इस हादसे में 1 व्यक्ति की जान चली गई जबकि दो लोग घायल हुए हैं. यह घटना बम बनाने वक्त घटी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2023 8:40 AM
an image

बासंती. पंचायत चुनाव से पहले शनिवार को दक्षिण 24 परगना का बासंती इलाका बम धमाके से दहल उठा. सुबह बासंती थानांतर्गत अमझरा खान पारा ग्राम पंचायत के भारती मोड़ के पास मोनिरुल खान नाम के व्यक्ति के घर पर कथित तौर पर बम बनाये जाने के दौरान जोरदार धमाके में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों में बाद में एक की मौत हो गयी है, जबकि तीन की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटनास्थल पर बड़ी संख्या मे पुलिसकर्मी तैनात किये गये हैं. घटना के सिलसिले में पुलिस ने मोनिरुल खान और अब्दुल माजिद खान को गिरफ्तार किया है.

घायलों को अस्पताल में कराया गया भर्ती

बारुईपुर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पार्थ घोष के अनुसार घायलों को भांगड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने प्रारंभिक जांच के बाद दावा किया है कि विस्फोट तब हुआ जब बम बांधे जा रहे थे. जिसके कारण एक व्यक्ति की मौत हो गयी. पुलिस घटना की जांच में जुटी है. उधर, बासंती के विधायक श्यामल मंडल ने कहा कि इस घटना को राजनीति से नहीं जोड़ा जाना चाहिये. उन्होंने कहा कि क्षेत्र में कुछ अापराधिक प्रवृति के लोग गलत कार्य कर रहे हैं. उन्होंने पुलिस से अनुरोध किया है कि जो लोग बम बनाने और इधर-उधर रखने का काम कर रहे हैं, उन्हें फौरन गिरफ्तार किया जाये.

टीएमसी का चल रहा है क्वालीफाइंग दौर

भाजपा नेता शमिक भट्टाचार्य ने कहा कि पंचायत चुनाव सामने है. उससे पहले तृणमूल का क्वालीफाइंग दौर चल रहा है. दरअसल तृणमूल ही आपसी गुटबाजी में बमबाजी और हिंसा का माहौल है. वहीं, सीपीएम नेता शमिक लाहड़ी ने कहा कि काकद्वीप से लेकर कूचबिहार तक हर जगह एक ही बात हो रही है. उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुये कहा कि क्या उन्हें नहीं पता कि बम किसने रखा है.

Exit mobile version