WB News : तीन दिन में 2 बार कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली धमकी

WB News : मेल में मैनेजर को धमकी दी गई है कि बम छिपाया गया है और दमदम स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे को किसी भी वक्त उड़ा दिया जाएगा.

By Shinki Singh | April 29, 2024 2:52 PM

WB News : पश्चिम बंगाल में तीन दिन में 2 बार कोलकाता एयरपोर्ट को बम से उड़ाने का धमकी भरा मेल मिला है. बताया जा रहा है कि कोलकाता एयरपोर्ट (kolkata airport) मैनेजर को शुक्रवार के बाद सोमवार को भी धमकी भरा मेल मिला. इसमें लिखा है, ‘बम छिपाए गए हैं, दमदम में नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर किसी भी क्षण विस्फोट हो जाएगा’ हालांकि, मेल मिलते ही सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है और यात्रियों की सर्चिंग कई गुना बढ़ा दी गई है.अधिकारियों ने बताया कि ईमेल के स्रोत और भेजने वाले का पता लगाने के लिए हवाईअड्डा अधिकारी, केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआइएसएफ) और विधाननगर पुलिस संयुक्त रूप से जांच कर रही है.

शुक्रवार को भी एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की मिली थी धमकी

उल्लेखनीय है कि कोलकाता एयरपोर्ट के अधिकारियों को शुक्रवार को एक ईमेल मिला, जिसमें परिसर के अलग-अलग स्थानों पर बम लगाये जाने की धमकी दी गयी. ईमेल प्राप्त होने के बाद हवाई अड्डे पर तलाशी अभियान चलाया गया. हालांकि जांच के बाद अधिकारियों ने बताया कि दोपहर 12.55 बजे बमों के फटने की धमकी वाला ईमेल झूठा निकला. विधाननगर पुलिस कमिश्नरेट के हवाई अड्डा खंड की पुलिस उपायुक्त ऐश्वर्या सागर ने बताया कि ईमेल मिलने के बाद नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एनएससीबीआइए) की सुरक्षा एजेंसियों ने तलाशी अभियान चलाया. हालांकि कोई संदिग्ध सामान नहीं मिलने पर सुरक्षाकर्मियों ने इसे झूठी सूचना करार दिया.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी ने कहा, स्कूलों में हुई नौकरियों पर उच्च न्यायालय का आदेश अवैध

पुलिस जांच कर रही है कि ऐसा मेल कहां से भेजा जा रहा है


तीन दिन बाद सोमवार को फिर वही घटना दोहराई गई है.पूरे मामले की जानकारी पुलिस स्टेशन को लिखित रूप से दे दी गई है. पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि ऐसा मेल कहां से भेजा जा रहा है, इसके पीछे कौन है. सीआइएसएफ की ओर से सुरक्षा को बढ़ा दिया गया है.

Mamata Banerjee : जलपाईगुड़ी की सभा में ममता बनर्जी ने ‘चोर नारे’ की नारेबाजी लगाने के खिलाफ सख्त कदम उठाने की दी चेतावनी

Next Article

Exit mobile version