25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पश्चिम बंगाल : बीरभूम में नहीं थम रहा बम व बारूद मिलने का सिलसिला

पश्चिम बंगाल : बीरभूम जिला बम व बारूद के ढेर पर बैठा है. जल्द ही लोकसभा चुनाव होनेवाले हैं. ऐसे में जगह-जगह से बमों व बारूद के मिलने से जिले के लोग आतंकित हैं. जिला पुलिस अपराधियों व आपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए गांव-गांव में अभियान चला रही है.

बीरभूम, मुकेश तिवारी : इस वर्ष होनेवाले लोकसभा चुनाव (Loksabha Election) के पहले बीरभूम में बम, बारूद, विस्फोटक व हथियारों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है. लोकसभा चुनाव सामने है और उससे पहले जिला फिर बमों व बारूढ़ के ढेर पर बैठा दिख रहा है. पुलिस के पास जिले के विभिन्न स्थानों जैसे बागबती से बागटुई, माड़ग्राम से नारायणपुर, बासापाड़ा से बासजोड़, नानूर से सिउड़ी तक पुलिस ने विशेष अभियान चला कर विस्फोटक व हथियार बरामद किये हैं. इसी वर्ष आठ जनवरी को जिले के नलहाटी थाना क्षेत्र के सारदा गांव में एक स्कूटी में छिपा कर रखे बम के विस्फोट में दो लोग घायल हो गये थे. स्कूटी से एक हथियार भी जब्त किया गया था. दोनों घायलों की पहचान मुकुलेशुद्दीन अली व शेख रियाज के रूप में हुई थी और दोनों आपराधिक पृष्ठभूमि के हैं.

चुनाव से पहले बीते दो माह में अकेले बीरभूम से मिले सैकड़ों बम

  • 10 जनवरी को जिले के मल्लारपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर ढेर सारे बम(विस्फोटक) और हथियार बरामद किये थे. घटना में एक आरोपी गिरफ्तार भी किया गया था.
  • उधर, हाजीपुर गांव के एक घर से सात एमएम की छह पिस्तौल, छह बम और दो राउंड कारतूस बरामद किये गये थे. पुलिस ने घर के मालिक बदरुल मल्लिक को गिरफ्तार किया था.
  • गत 25 फरवरी को जिले के बोलपुर थाना क्षेत्र के सत्तोर ग्राम पंचायत के महुआ गांव के पैनेल पार्क के पास सरसों के खेत में छिपा कर रखे एक ड्रम व एक झोले में 20 बमों को बरामद किया गया था.
  • 26 फरवरी को भी जिले के माड़ग्राम थाना क्षेत्र के लापारा ग्राम स्थित गन्ने के खेत में एक ड्रम व चार झोले में छिपा कर रखे करीब 40 बम बरामद किये गये थे. 26 फरवरी को ही जिले के दुबराजपुर थाना क्षेत्र के पछीयाडा ग्राम से आठ बम पुलिस ने बरामद किये थे.
  • 27 फरवरी को भी जिले के किरनाहार थाना क्षेत्र के सरडांगा ग्राम में दो ड्रमों में रखे करीब 50 बम बरामद होने से हड़कंप मच गया था. स्थानीय तालाब के पास झाड़ियों में दोनों ड्रम में बमों को छिपा कर रखा गया था. इसी दिन नानूर थाना क्षेत्र के ब्राह्मण खंड और तकोरा ग्राम में झाड़ियों से चार ड्रम में भर कर रखे करीब 150 बमों के बरामद होने से खलबली मच गयी थी.
  • 27 फरवरी की देर रात फिर जिले के कांकड़तला थाना क्षेत्र के हरी एकतला मोड़ से लगे तालाब के किनारे झाड़ियों में झोले के अंदर छिपा कर रखे करीब 20 बम पुलिस ने बरामद किये थे. वहीं, इसी रात इलमबाजार थाना क्षेत्र के नाचनसा ग्राम से बहनेवाली नदी के किनारे मौजूद झाड़ियों से दो झोला बम बरामद किया गया हैं. दोनों झोलों में करीब 40 बम रखे हुए थे.

बम-बारूद के ढेर पर है बीरभूम : ध्रुव साहा

इधर, बीरभूम इतनी बड़े पैमाने पर बम, बारूद व आग्नेयास्त्र के मिलने की घटनाओं पर भाजपा के जिलाध्यक्ष ध्रुव साहा ने कहा कि जिला बम व बारूद के ढेर पर बैठा है. जल्द ही लोकसभा चुनाव होनेवाले हैं. ऐसे में जगह-जगह से बमों व बारूद के मिलने से जिले के लोग आतंकित हैं. जिला पुलिस अपराधियों व आपराधिक तत्वों की धरपकड़ के लिए गांव-गांव में अभियान चला रही है. नतीजा यह है कि जिले में अवैध अस्त्र-शस्त्र व विस्फोटक लगातार बरामद हो रहे हैं.

संदेशखाली हिंसा पर ममता बनर्जी के बाद अभिषेक बनर्जी ने भी तोड़ी चुप्पी, कहा- शेख शाहजहां को नहीं बचा रही टीएमसी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें