पश्चिम बंगाल : 11वीं के पहले सेमेस्टर की किताबें 22 अप्रैल तक उपलब्ध कराने का सुझाव
पश्चिम बंगाल : किताब की डिजाइन क्या होगी, कितने पेज होंगे, इसे प्रकाशित करने में किस गाइडलाइन का पालन करना होगा, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. प्रत्येक पुस्तक के अंत में दो मॉडल प्रश्न पत्र होंगे. किताबें छापने का काम शुरू कर दिया गया है.
पश्चिम बंगाल : हायर सेकेंडरी में अब सेमेस्टर (Semester) प्रक्रिया शुरू होने जा रही है. ऐसे में 11वीं कक्षा की नये सिलेबस की किताबें बाजार में शीघ्र आने की संभावना है. ग्यारहवीं कक्षा की प्रथम सेमेस्टर की पुस्तक कितने दिनों में प्रकाशित करनी है? उनकी समय सीमा उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा निर्धारित की गयी थी. काउंसिल की प्रकाशकों के साथ हुई बैठक में साफ कहा गया है कि यह सुनिश्चित करना जरूरी है कि 11वीं के पहले सेमेस्टर की कक्षाएं शुरू होने से पहले किताबें छात्रों के हाथों तक पहुंच जायें.
22 अप्रैल तक 11वीं कक्षा के पहले सेमेस्टर की किताबें आ जाएंगी बाजार में
ऐसे में प्रकाशकों को 22 अप्रैल तक 11वीं कक्षा के पहले सेमेस्टर की किताबें बाजार में लाने का सुझाव दिया गया है.काउंसिल के अध्यक्ष चिरंजीव भट्टाचार्य ने बताया कि नया सेमेस्टर सिस्टम, इसी शैक्षणिक वर्ष से शुरू हो रहा है. प्रकाशकों को पहले सेमेस्टर के लिए आवश्यक पुस्तकों के विपणन के लिए समय सीमा दी गयी है. किताब की डिजाइन क्या होगी, कितने पेज होंगे, इसे प्रकाशित करने में किस गाइडलाइन का पालन करना होगा, इसके बारे में विस्तार से बताया गया है. प्रत्येक पुस्तक के अंत में दो मॉडल प्रश्न पत्र होंगे. किताबें छापने का काम शुरू कर दिया गया है.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की