पहली बार दिव्यांग कर्मियों के हवाले बूथ
चौथे चरण के मतदान में दिव्यांग वोट कर्मी पांच बूथों का संचालन करेंगे. दिव्यांग कर्मचारी इन मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 तक की जिम्मेदारी संभालेंगे
कोलकाता. चौथे चरण के मतदान में दिव्यांग वोट कर्मी पांच बूथों का संचालन करेंगे. दिव्यांग कर्मचारी इन मतदान केंद्रों में पीठासीन अधिकारी से लेकर मतदान अधिकारी क्रमांक 1, 2 और 3 तक की जिम्मेदारी संभालेंगे. चुनाव आयोग ने इस बार प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में कृष्णानगर में 2, रानाघाट, बर्दवान दुर्गापुर और आसनसोल में एक-एक पोलिंग स्टेशन को दिव्यांग कर्मचारियों के पूर्णतया हवाले किया है. मतदान कर्मी के तौर पर कार्य करने के लिए दिव्यांग सरकारी कर्मचारियों ने चुनाव आयोग से आवेदन किया था. जिसे स्वीकारते हुए आयोग ने यह व्यवस्था की है. राज्य में पहली बार किसी चुनाव में दिव्यांग वोट कर्मी पोलिंग बूथ का संचालन करेंगे. इसके साथ ही इस चरण में नारी शक्ति राज्य में आठ लोकसभा सीटों पर हो रहे चुनाव में 791 बूथों का संचालन करेंगी. इसके साथ ही चौथे चरण में कुल 57 मॉडल पोलिंग स्टेशन भी चुनाव आयोग द्वारा तैयार किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है