अतिक्रमण के मुद्दे पर निगम के बोरो चेयरमैन ने की पार्षदों के साथ बैठक

गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के बोरो संख्या सात में चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने सभी पार्षदों के साथ बैठक की. उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को मेयर विधान उपाध्याय ने बोर्ड की बैठक में पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियां, अतिक्रमण और जाम पर निगरानी रखने का निर्देश दिया था.

By Prabhat Khabar Print | June 27, 2024 9:33 PM

बर्नपुर.

गुरुवार को आसनसोल नगर निगम के बोरो संख्या सात में चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने सभी पार्षदों के साथ बैठक की. उल्लेखनीय है कि गत बुधवार को मेयर विधान उपाध्याय ने बोर्ड की बैठक में पार्षदों को अपने अपने क्षेत्र में अवैध गतिविधियां, अतिक्रमण और जाम पर निगरानी रखने का निर्देश दिया था. मेयर के निर्देश के बाद बर्नपुर इलाके में अतिक्रमण के कारण सड़क जाम की समस्या के समाधान के लिए आसनसोल नगर निगम, हीरापुर थाने व आइएसपी प्रबंधन संयुक्त रूप से अभियान चलायेगा. बोरो चेयरमैन शिवानंद बाउरी ने बताया कि बुधवार की बोर्ड की बैठक में मेयर विधान उपाध्याय ने निर्देश दिया है कि सड़क किनारे अतिक्रमण को हटाया जाये. जिससे सड़क पर जाम की समस्या न हो. कुछ दिन पहले मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी अतिक्रमण, अवैध निर्माण, अवैध वाटर कनेक्शन आदि मुद्दों पर अपनी नाराजगी जताते हुए अविलंब कार्रवाई करने का निर्देश दिया था. उन्होंने बताया कि आसनसोल नगर निगम की ओर से पहले हफ्ते माइकिंग कर सरकारी जमीनों पर से अतिक्रमण हटाने का अनुरोध किया जायेगा. अवैध वाटर कनेक्शन को लेकर लोगों को जागरूक किया जायेगा. बाद में हीरापुर थाने की पुलिस व सेल आइएसपी के साथ बैठक कर अतिक्रमण हटाओं अभियान चलाया जायेगा. मौके पर पार्षद अनूप माजी, कहकशां रियाज, गुरमीत सिंह, अक्षय घोष, राकेश शर्मा, कंचन मुखर्जी आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version