रेमाल से बोटैनिकल गार्डेन को भी हुआ नुकसान
रेमाल के कारण शिवपुर स्थित बोटैनिकल गार्डेन को काफी नुकसान पहुंचा है. यह जानकारी गार्डेन के वैज्ञानिक डॉ देवेंद्र सिंह ने दी
हावड़ा. रेमाल के कारण शिवपुर स्थित बोटैनिकल गार्डेन को काफी नुकसान पहुंचा है. यह जानकारी गार्डेन के वैज्ञानिक डॉ देवेंद्र सिंह ने दी. डॉ सिंह ने बताया कि पूरे गार्डन में 100 से अधिक पेड़ों को नुकसान पहुंचा है. तेज हवा और बारिश की वजह से अधिकांश पेड़ जड़ से उखड़ गये, जबकि कुछ पेड़ आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हुए हैं. मंगलवार से कई पेड़ों को मशीन की मदद से उसे स्थापित करने का काम शुरू कर दिया गया है. सभी पेड़ों को स्थापित कर दिया जाये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है