व्यवसायी को होटल में बुलाकर किया बेहोश, फिर लूटपाट कर भागी ंयुवतियां

डेटिंग ऐप्स के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर दो युवतियों ने शहर के एक व्यवसायी को बालीगंज के होटल में बुलाया और फिर उसे बेहोश कर लूटपाट कर फरार हो गयीं. घटना दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थित एक होटल की है. होश में आने के बाद लूटपाट के शिकार व्यवसायी ने इसकी शिकायत बालीगंज थाने में दर्ज करायी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 30, 2024 10:59 PM

कोलकाता.

डेटिंग ऐप्स के माध्यम से अपने जाल में फंसाकर दो युवतियों ने शहर के एक व्यवसायी को बालीगंज के होटल में बुलाया और फिर उसे बेहोश कर लूटपाट कर फरार हो गयीं. घटना दक्षिण कोलकाता के बालीगंज इलाके में स्थित एक होटल की है. होश में आने के बाद लूटपाट के शिकार व्यवसायी ने इसकी शिकायत बालीगंज थाने में दर्ज करायी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की और काफी मशक्कत के बाद अंकिता गुहा और मौमिता चक्रवर्ती उर्फ मामोनी उर्फ पियू मित्रा को गिरफ्तार कर लिया. उन दोनों से पूछताछ कर लूटपाट के सामान को बरामद करने की कोशिश की जा रही है. क्या था मामला : पुलिस के मुताबिक, पीड़ित ने शिकायत में बताया कि दो अलग डेटिंग ऐप से उसने दो युवतियों से संपर्क किया. उसे नहीं पता था कि दोनों ही डेटिंग ऐप एक ही गिरोह द्वारा ऑपरेट किया जा रहा है.

दोनों डेटिंग ऐप से दो युवतियों को उसने बालीगंज इलाके में एक होटल के कमरे में बुलाया. पीड़ित व्यवसायी का आरोप है कि अनजाने में युवतियों ने उसे नशीला पदार्थ मिला कोल्ड ड्रिंक पिलाया. जिसके बाद वह बेहोश हो गया. उसे पांच घंटे बाद होश आया, तो पता चला कि उसे लूटने के बाद दोनों फरार हो चुकी हैं. भागने के पहले उनसे जिन नंबरों से संपर्क किया गया था, पीड़ित व्यवसायी के मोबाइल फोन से सारी जानकारी युवतियों ने डिलीट कर दीं.

करीब 100 मोबाइल नंबर को खंगालने के बाद युवतियों का चला पता : पुलिस सूत्र बताते हैं कि शिकायत मिलने के बाद बालीगंज थाने के ओसी बोधिसत्व प्रमाणिक के नेतृत्व में एक टीम ने जांच शुरू की. टीम को दक्षिण पूर्व डिवीजन के साइबर सेल द्वारा सहायता प्रदान की गयी. जांच में पुलिस को पता चला कि डेटिंग ऐप फर्जी है. चूंकि वॉट्सऐप नंबर डिलीट हो चुका है, इसलिए जांच डेटिंग ऐप पर आधारित थी. पुलिस अधिकारियों ने उस डेटिंग ऐप की ‘हिस्ट्री’ से उसके जरिये फोन करनेवाले करीब 100 मोबाइल नंबरों की जांच शुरू की, जिनसे अलग-अलग लोगों से संपर्क किया गया था. अंत में कुछ मोबाइल नंबरों के आधार पर दोनों युवतियों की पहचान की गयी. यह पता चला कि वे अपना नाम छिपाकर अलग-अलग पुरुषों से बात करती थीं. उसके मोबाइल फोन के आधार पर दक्षिण कोलकाता और नदिया जिले में खोजबीन कर दोनों को दबोचा गया. गिरफ्तारी के बाद होटल के सीसीटीवी फुटेज से भी उनकी पहचान की गयी, जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version