संवाददाता, कोलकाता
उत्तर कोलकाता के सोनागाछी इलाके में दादागीरी दिखा रहे एक बाउंसर को रोकने में एक पुलिसकर्मी जख्मी हो गया. बाउंसर के हमले में उसका सिर फट गया. घटना मंगलवार देर रात की है. जख्मी पुलिस कांस्टेबल का नाम देवाशीष मंडल बताया गया है. जबकि हमलावर बाउंसर का नाम राहुल दास बताया गया है. थाने से अतिरिक्त फोर्स लाकर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपी को बुधवार को अदालत में पेश करने पर उसे 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का निर्देश दिया गया है.
क्या है मामला : पुलिस के मुताबिक कांस्टेबल देबाशीष मंडल मंगलवार रात को बड़तला इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहा था. सोनागाछी के पास उसने राहुल को सड़क किनारे शराब पीकर अशांति करते देखा. पुलिस ने उसे रोकने की कोशिश की. राहुल को घर जाने को कहा गया. आरोप है कि इसी बात पर राहुल को गुस्सा आ गया. उसने शराब की कांच की एक बोतल से देवाशीष के सिर पर प्रहार कर दिया. शराब की बोतल सिर पर टूटने से पुलिसकर्मी का सिर फट गया. उनके कान के पास भी गंभीर चोट लगी है. लहूलुहान हालत में पुलिसकर्मी देवाशीष को एक प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. उनके सिर पर 14 टांके लगे हैं.
इधर आरोपी को गिरफ्तार कर उसे बुधवार को बैंकशाल कोर्ट में पेश करने पर आरोपी को 23 जुलाई तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है