नदिया में मनमाने तरीके से काट दी गयीं पेड़ों की टहनियां

घटना को लेकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | July 18, 2024 1:05 AM

कल्याणी. नदिया जिला के कृष्णगंज में बीडीओ कार्यालय परिसर में लगे आम के पेड़ों की टहनियों को मनमाने तरीके से काट देने का मामला सामने आया है. गौरतलब है कि अभी प्रशासन की ओर से अरण्य सप्ताह चल रहा है. इसी दौरान इस घटना से लोगों में आक्रोश है. ऐसी शिकायत है बीजेपी की. घटना को लेकर आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. भाजपा नेता अमित प्रमाणिक ने कहा कि बीडीओ कार्यालय परिसर के अंदर के पेड़ की टहनियों को कैसे काट दिया गया. वन विभाग ने इसकी इजाजत कैसे दी. उन्होंने इसका आरोप तृणमूल नेताओं पर लगाया. वहीं, तृणमूल नेता और कृष्णगंज पंचायत समिति के अध्यक्ष काकली दास ने कहा कि मैदान को सुंदर बनाने के लिए पेड़ों की शाखाएं काटी गयी हैं. पर्यावरणविद् स्वपन कुमार भौमिक ने कहा कि जिस तरह से शाखाएं काटी गयी हैं, अधिकांश पेड़ कुछ ही दिनों में मर जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version