19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Good News : भारतीय रेलवे का महिलाओं के लिये अनूठा पहल,आसनसोल स्टेशन में बनेगा ब्रेस्ट फीडिंग रूम

Good News : रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ब्रेस्ट फीडिंग रूम को प्रयोग के तौर पर बनाया जा रहा है. अगर अच्छा रिस्पांस रहा और महिलाओं को यह पसंद आता है तो आसनसोल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ब्रेस्ट फीडिंग रूम बनाये जायेंगे.

आसनसोल, राम कुमार : भारतीय रेलवे ने महिलाओं के लिए एक तोहफा दिया है. रेलवे ने उन महिलाओं के लिए सुरक्षित कक्ष मुहैया कराने की शुरूआत की है जिन्हें अपने बच्चे को स्तनपान कराना होता है. छोटे बच्चों की सेहत के लिए स्तनपान बहुत जरूरी होता है. सार्वजनिक स्थानों पर ऐसी साफ, सुरक्षित जगहों का आमतौर पर अभाव होता है जहां महिलाएं शांतिपूर्वक अपने बच्चों को स्तनपान करा सकें. आसनसोल (Asansol) के डीआरएम चेतनानंद सिंह ने बताया कि आसनसोल स्टेशन में भी अब महिलाओं के लिए ब्रेस्ट फीडिंग रूम उपलब्ध होगा. उन्होंने उम्मीद जतायी कि यह सुविधा सभी रेलवे स्टेशनों पर शुरू हो जायेगी.

मंडल के कई महत्वपूर्ण स्टेशन में भी बनेंगे महिलाओं के ब्रेस्ट फीडिंग कक्ष

दरअसल महिलाओं को परेशानी से बचाने के लिए रेल मंत्रालय ने रेलवे स्टेशनों पर स्तनपान कराने के लिए वेटिंग रूम में ही अलग से एक कक्ष बनाने का निर्देश दिया है. आमतौर पर कुल यात्रियों में महिलाओं की संख्या करीब 20 फीसदी होती है. रेलवे अधिकारियों के अनुसार इन ब्रेस्ट फीडिंग रूम को प्रयोग के तौर पर बनाया जा रहा है. अगर अच्छा रिस्पांस रहा और महिलाओं को यह पसंद आता है तो आसनसोल मंडल के प्रमुख स्टेशनों पर ब्रेस्ट फीडिंग रूम बनाये जायेंगे.

Mamata Banerjee : दीघा के जगन्नाथ मंदिर को लेकर ममता बनर्जी की बड़ी घोषणा…

मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह ने दिया निर्देश

स्टेशन में ब्रेस्ट फीडिंग रूम की जानकारी रहेगी तथा लोगों को इस संबंध में जागरूक भी किया जायेगा. मंडल रेल प्रबंधक चेतनानंद सिंह की पहल पर ब्रेस्ट फीडिंग रूम बनाने की तैयारी की जा रही है. आसनसोल, दुर्गापुर, जसीडीह, मधुपुर कई ऐसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर इसे बनाने की योजना है. योजना है कि रूम के बाहर बच्चों को लुभाने वाले स्टिकर भी लगाये जायेंगे.

West Bengal: ‘ममता बनर्जी महिलाओं के लिए अभिशाप’, अमित मालवीय ने वीडियो शेयर कर बोला ‘दीदी’ पर हमला

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें