12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

West Bengal : बीएसएफ व डीआरआइ ने किया 6.86 करोड़ का सोना जब्त, सात तस्कर गिरफ्तार

West Bengal : सूचना पुख्ता होने पर बीएसएफ कि 68वीं वाहिनी के जवानों और डीआरआइ कि संयुक्त टीम ने नदिया के सीमानगर के इलाके में स्टेट हाईवे नंबर-11 पर वाहनों का एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया. करीब साढ़े तीन घंटों तक चले इस अभियान में एक संदिग्ध मारुति इको कार से करीब 4.8 किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया.

कोलकाता, अमित शर्मा : सीमा सुरक्ष बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत की 68वीं बटालियन और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआइ), कोलकाता ने नदिया स्थित भारत-बांग्लादेश अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटे इलाकों में अभियान चलाकर 16 सोने की ईंटें व सोने का एक बिस्कुट जब्त किया है. जब्त सोने का वजन लगभग 9.57 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 6.86 करोड़ रुपये आंकी गयी है. इसके अलावा 11,58,500 रुपये और एक वाहन भी जब्त किया गया. मामले में सात आरोपियों की गिरफ्तारी हुई है, जो नदिया के ही निवासी हैं.

कब और क्या हुआ

चार जुलाई यानी गत गुरुवार को बीएसएफ कि खुफिया विभाग को डीआरआइ (कोलकाता) ने सोने कि तस्करी के बारे में सूचना साझा की. सूचना पुख्ता होने पर बीएसएफ कि 68वीं वाहिनी के जवानों और डीआरआइ कि संयुक्त टीम ने नदिया के सीमानगर के इलाके में स्टेट हाईवे नंबर-11 पर वाहनों का एक व्यापक तलाशी अभियान चलाया. करीब साढ़े तीन घंटों तक चले इस अभियान में एक संदिग्ध मारुति इको कार से करीब 4.8 किलो सोना के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया गया. उनसे पूछताछ के बाद चार अन्य तस्करों को भी लगभग 4.82 किलोग्राम सोने के साथ पकड़ा गया. उनसे पूछताछ में मिले तथ्यों के आधार पर करीमपुर के रामनगर गांव में एक और अभियान चलाया गया. वहां एक घर की तलाशी के दौरान एक व्यक्ति को सोने के एक बिस्कुट और 1158500 रुपये के साथ गिरफ्तार किया गया. करीमपुर से गिरफ्तार आरोपी रफीक मंडल (परिवर्तित नाम) ही मुख्य आरोपी माना जा रहा है. गिरफ्तार अन्य छह तस्करों के गिरोह के लिए सोना एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने का काम करते हैं.

Jammu kashmir: आतंकियों के खिलाफ बड़े एक्शन की तैयारी में केंद्र सरकार, अमित शाह ने की हाई लेवल मीटिंग

पहले भी गिरफ्तार हो चुका है गिरोह का मास्टरमाइंड

प्रारंभिक पूछताछ के दौरान रफीक ने बताया कि वह काफी दिनों से सोने की तस्करी में लिप्त है. इस सोने की खेप कृष्णानगर में एक व्यक्ति तक पहुंचाने थे. इससे पहले वर्ष 2022 में उसे बीएसएफ ने सोने के 16 बिस्कुटों के साथ गिरफ्तार किया था. यह मामला अभी भी अदालत में विचाराधीन है. पकड़े गये अन्य छह आरोपियों ने बताया कि वे सभी गिरोह के लिए करीमपुर के सीमावर्ती इलाकों से सोना लेकर दमदम रेलवे स्टेशन पर एक व्यक्ति को सौंपने का काम करते है और इस काम के लिए उन्हें दो से पांच हजार रुपये मिलते हैं. पकड़े गए सभी तस्करों व सोने को डीआरआइ (कोलकाता) को आगे की कानूनी कार्यवाही के लिए सौंप दिया गया है.

West Bengal Assembly : राज्यपाल बोस ने चोपड़ा की घटना पर ममता बनर्जी से मांगी रिपोर्ट, भाजपा का विधानसभा परिसर में धरना जारी

क्या कहना है अधिकारी का

बीएसएफ, दक्षिण बंगाल सीमांत के डीआइजी एके आर्य ने बीएसएफ कर्मियों द्वारा सफल अभियान पर अपनी संतुष्टि व्यक्त की. उन्होंने तस्करी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के लिए बीएसएफ की प्रतिबद्धता पर जोर दिया. इसके साथ ही उन्होंने सीमावर्ती निवासियों से आग्रह किया कि वे सोने की तस्करी से संबंधित किसी भी जानकारी की सूचना बीएसएफ के सीमा साथी हेल्पलाइन नंबर-14419 या व्हाट्सएप मैसेज या वॉयस मैसेज के जरिये – 9903472227 पर दें. ठोस जानकारी के लिए उचित इनाम दिया जायेगा, साथ ही सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखी जायेगी.

Mamata Banerjee : ममता बनर्जी के खिलाफ राज्यपाल के मानहानि मुकदमे की सुनवाई गुरुवार तक स्थगित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें