बीएसएफ ने 2.72 लाख टाका के साथ बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के 102वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा.
कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), दक्षिण बंगाल सीमांत के 102वीं बटालियन के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमावर्ती इलाके से एक बांग्लादेशी घुसपैठिये को पकड़ा. उसके कब्जे से 2.72 लाख टाका (बांग्लादेशी मुद्रा) भी जब्त किया गया है. आरोपी का नाम शिमुल मिस्त्री है, जो बांग्लादेश के मिस्त्रीबाड़ी गांव का निवासी है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि 102वीं बटालियन के जवानों ने गुरुवार को सीमा चौकी घोजाडांगा इलाके से बांग्लादेश से भारतीय सीमा में घुसने के दौरान एक युवक को पकड़ा. पूछताछ में उसने बताया कि उसे एक दलाल ने छह हजार टका के बदले भारतीय सीमा में प्रवेश कराने की बात कही थी. हालांकि, दलाल अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास आते ही वापस बांग्लादेश चला गया, जिसके बाद वह अकेला भारतीय क्षेत्र में घुसा, लेकिन बीएसएफ की गश्ती दल द्वारा पकड़ा गया. घुसपैठिये और जब्त बांग्लादेशी मुद्राओं को बशीरहाट थाने के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है