अवैध तरीके से सीमा पार कर रहे छह लोगों को बीएसएफ ने पकड़ा
उत्तर बंगाल सीमांत, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कूचबिहार में अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश सीमा पार करने की कोशिश कर छह लोगों को पकड़ा है
कोलकाता. उत्तर बंगाल सीमांत, सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने कूचबिहार में अवैध तरीके से भारत से बांग्लादेश सीमा पार करने की कोशिश कर छह लोगों को पकड़ा है, इनमें चार बांग्लादेशी व दो भारतीय नागरिकों हैं. बांग्लादेशियों के नाम मोहम्मद रफीक मियां (30), मोहिदुल इस्लाम (27), मोहम्मद राशिद सरकार (23) और मोहम्मद असदुल एसके (25) हैं, जबकि पकड़े गये दो भारतीयों के नाम मोहम्मद सफीकुल (24)और मोइनुल मंडल (22) बताये गये हैं. गिरफ्तार किये गये तीन बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि वे छह महीने पहले त्रिपुरा से अवैध तरीके से भारत में घुस आये थे. इसके बाद वे तमिलनाडु के तिरुपुर में विभिन्न कंपनियों में दर्जी का काम करने लगे. अन्य एक बांग्लादेशी असदुल ने बताया कि वह वर्ष 2020 में बेनापोल सीमा से अवैध तरीके से भारत में घुसा था. इसके बाद वह जम्मू चला गया था. चारों गत शनिवार को अवैध तरीके से वापस बांग्लादेश लौटना चाहते थे. इस काम के लिए उन्होंने पकड़े गये दो भारतीयों को रुपये दिये थे. सभी आरोपियों को कुचलीबाड़ी थाने के हवाले कर दिया गया है.