संवाददाता, कोलकाता
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ), नॉर्थ बंगाल फ्रंटियर के 61वीं बटालियन के जवानों ने दक्षिण दिनाजपुर के भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाके में तस्करी की घटना को विफल करते हुए सोने के नौ बिस्कुटों समेत एक युवक को पकड़ा है.
आरोपी का नाम जिन्नत अली मंडल बताया गया, जो हिली थाना क्षेत्र के हरिपोखर गांव का निवासी है. आरोपी के कब्जे से जब्त सोने के बिस्कुटों की कीमत करीब 75.51 लाख रुपये आंकी गयी है. आरोपी से पूछताछ में पता चला कि उसे सोने के बिस्कुटों को बांग्लादेश के एक निवासी ने दिया था, जिसे भारत में एक व्यक्ति को सौंपना था. आरोपी और सोने के बिस्कुटों को हिली स्थित कस्टम्स विभाग के कार्यालय के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है