West Bengal : बीएसएफ ने 1.35 करोड़ का सोना समेत दो महिलाओं को पकड़ा
West Bengal : बैग की तलाशी लेने पर उनमें सोना बरामद किये गये. पूछताछ में मिठू ने बताया कि उसे सोना रघुनंदनपुर गांव की रहने वाले एक महिला ने दिया था और उसे कोलकाता में एक शख्स तक पहुंचाना था. महिला उसे मोबाइल फोन पर दिशा-निर्देश दे रही थी.
West Bengal : पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में सोना तस्करी की थी योजना. सीमा सुरक्षा बल (BSF), दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने करीब 1.35 करोड़ रुपये मूल्य के सोना की तस्करी को विफल करते हुए दो महिलाओं को पकड़ा है. घटना उत्तर 24 परगना की है. आरोपियों के नाम पद्मा मंडल उर्फ जयंती और मिठू विश्वास हैं. दोनों नदिया के निवासी हैं. उनके कब्जे से सोने के 13 बिस्कुट और सोने की एक ईंट जब्त की गयी हैं, जिनका वजन लगभग 1.92 किलोग्राम है. दोनों महिलाएं सोने की तस्करी कोलकाता में करने की फिराक में थीं.
खुफिया विभाग से सीमा चौकी गेदे के कंपनी कमांडर को मिली थी सूचना
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि सीमा सुरक्षा बल के खुफिया विभाग से सीमा चौकी गेदे के कंपनी कमांडर को सूचना मिली थी कि गेदे से सियालदह जाने वाली लोकल ट्रेन में बड़े परिमाण में सोने की तस्करी हो सकती है. सूचना के आधार पर बीएसएफ ने आरपीएफ के जवानों के संयुक्त अभियान चलाया. माजदिया स्टेशन से सियालदह की ओर जाने वाली एक लोकल ट्रेन में तलाशी के दौरान आरोपी महिलाओं की पहचान कर ली गयी. दोनों को मयूरहाट रेलवे स्टेशन पर उतार लिया गया.
800 रुपये के लिये करते थे तस्करी
उनके बैग की तलाशी लेने पर उनमें सोना बरामद किये गये. पूछताछ में मिठू ने बताया कि उसे सोना रघुनंदनपुर गांव की रहने वाले एक महिला ने दिया था और उसे कोलकाता में एक शख्स तक पहुंचाना था. महिला उसे मोबाइल फोन पर दिशा-निर्देश दे रही थी. यह काम हो जाने पर उसे करीब 800 रुपये मिलते. इधर, पद्मा ने बताया कि मिठू उसकी मौसी है और वह तस्करी के काम में उसकी मदद कर रही थी. दोनों महिलाओं और जब्त सोना को बानपुर स्थित कस्टम्स विभाग के कार्यालय के हवाले कर दिया गया है.