बीएसएफ ने दिया मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण
जवानों ने स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बांग्लादेश सीमा पर मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देकर विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया.
कोलकाता . दक्षिण बंगाल फ्रंटियर के 32वीं बटालियन के कादीपुर सीमा चौकी पर तैनात जवानों ने स्थानीय लोगों को रोजगार के लिए प्रशिक्षण देकर सशक्त बनाने और सतत विकास को बढ़ावा देने के उद्देश्य से बांग्लादेश सीमा पर मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण देकर विश्व मधुमक्खी दिवस मनाया. 32वीं बटालियन के जवानों ने आयुष मंत्रालय और स्थानीय ग्रामीणों के साथ हाल ही में कादीपुर सीमा चौकी पर तारबंदी के साथ-साथ मधुमक्खी पालन के लिए एक विशेष आयुष मार्ग की स्थापना की है. यह पहल न केवल समग्र कल्याण प्रथाओं को बढ़ावा देने पर प्रकाश डालती है, बल्कि सामुदायिक कल्याण के प्रति बीएसएफ की प्रतिबद्धता को भी दर्शाती है. इस पहल के तहत बीएसएफ जवानों ने आयुष मंत्रालय के तत्वावधान में कादीपुर गांव की लड़कियों और औरतों को मधुमक्खी पालन का प्रशिक्षण प्रदान किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है