संवाददाता, कोलकाता
सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) दक्षिण बंगाल सीमांत की आठवीं बटालियन व 107वीं बटालियन के अधिकारियों ने नदिया में पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों व सीमावर्ती इलाकों के जनप्रतिनिधियों के साथ मंगलवार को समन्वय बैठक की. पहली बैठक सीमा चौकी बोर्नबेरिया में हुई, जिसमें बल की आठवीं बटालियन के अधिकारियों के अलावा राणाघाट के एसडीओ व एसडीएम, हांसखाली के बीडीओ, पुलिस के डीएसपी (सीमा) पश्चिम बंगाल, बीएल और एलआरओ के अधिकारी, हांसखाली के सहायक कृषि निदेशक और उक्त गांव के पंचायत प्रधान व अन्य सदस्य शामिल रहे.
बैठक में जिन प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की गयीं, उनमें सीमा क्षेत्रों में फसलों का प्रबंधन, सीमा के पास नागरिकों द्वारा जूट डंपिंग की समस्या, कर्फ्यू के बाद सीमा सड़कों पर नागरिक आवाजाही और बिना बाड़ वाले क्षेत्रों में बाड़ लगाने के लिए भूमि अधिग्रहण शामिल थे. बैठक में सीमा सुरक्षा और सामुदायिक सुरक्षा बनाये रखने के लिए इन मुद्दों को संबोधित करने के महत्व पर जोर दिया गया. अन्य बैठक बीएसएफ की 107वीं बटालियन की सीमा चौकियों उत्तरपाड़ा और मुस्तफापुर में हुईं. इस बैठक में बांग्लादेश में सत्ता परिवर्तन और बांग्लादेशी सेना के कार्यभार संभालने के बाद मौजूदा स्थिति पर केंद्रीय थी. बीएसएफ ने घुसपैठ और तस्करी की गतिविधियों को रोकने के लिए सतर्कता की आवश्यकता पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है