बीएसएफ जवान पर लगा छेड़खानी का आरोप, किया गया निलंबित
हावड़ा के उलबेड़िया निर्वाचन क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान पर सुबह की सैर के दौरान एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था.
बीएसएफ ने एक बयान जारी कर कहा, दोष सही पाये जाने पर होगी सख्त कार्रवाई कोलकाता. हावड़ा के उलबेड़िया निर्वाचन क्षेत्र में बीएसएफ के एक जवान पर सुबह की सैर के दौरान एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा था. इस घटना की जानकारी मिलने के बाद बीएसएफ की तरफ से पूरे मामले की जांच का निर्देश दिया गया है. बीएसएफ के कोलकाता स्थित मुख्यालय की तरफ से कहा गया है कि जांच में जवान दोषी पाया गया, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी. बीएसएफ की तरफ से सोमवार को इस बारे में जारी बयान में कहा गया कि बीएसएफ एक पेशेवर बल है, जो अपने जवानों द्वारा अनुशासनहीनता के किसी भी कृत्य को बर्दाश्त नहीं करता है. बीएसएफ चुनावी कर्तव्यों को बेहद गंभीरता से निभा रहा है, ऐसे में जवानों द्वारा किसी भी तरह के दुर्व्यवहार को बहुत गंभीरता से लिया जाता है. एक महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने की कथित घटना में बीएसएफ ने तुरंत कार्रवाई की और आरोपी कांस्टेबल को निलंबित कर चुनाव ड्यूटी से हटा दिया है. जांच के आदेश दे दिये गये हैं, दोषी पाये जाने पर कांस्टेबल को कड़ी सजा दी जायेगी. गौरतलब है कि हावड़ा के उलबेड़िया में बीएसएफ के एक जवान पर एक महिला के साथ अश्लील हरकत करने का आरोप लगा था,जिसके बाद स्थानीय पुलिस ने लोगों के आक्रोश के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया था. इसके बाद बीएसएफ की तरफ से सख्त कार्रवाई करने की बात कही गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है