कूचबिहार : वज्रपात से बीएसएफ के जवान की मौत
कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में वज्रपात की चपेट में आकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गयी.
कोलकाता. कूचबिहार के दिनहाटा इलाके में वज्रपात की चपेट में आकर सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक जवान की मौत हो गयी. मृत जवान का नाम एसई सिंह बताया गया है, जो मणिपुर के निवासी थे. उनकी पोस्टिंग दिनहाटा के गीतालदाह के खादिजा हरिदास में थी. रविवार की सुबह उत्तर बंगाल के कुछ जगहों पर बारिश हुई थी. दिनहाटा इलाके में हुई बारिश के दौरान वज्रपात भी हुआ, जिसकी चपेट में सिंह आ गये. उन्हें तुरंत स्थानीय अस्पताल ले जाया गया, जहां उनके मृत होने की पुष्टि की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है