पश्चिम बंगाल में BSF के जवानों ने बंग्लादेशी को दो मवेशियों के साथ दबोचा
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में बीएसएफ के जवानों ने एक बांग्लादेशी को धर दबोचा. इसके बाद उन्होंने उसे समशेरगंज पुलिस के हवाले कर दिया.
फरक्का: पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में समशेरगंज थाना अंतर्गत निम्तिता से बीती रात सीमा सुरक्षा बल के बटालियन 115 ने दो मवेशी के साथ एक बंग्लादेशी को रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पूछताछ के बाद समरेशगंज पुलिस के हवाले कर दिया. 115 बटालियन के कमांडेंट अशोक कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि की है.
पूछताछ में खुद को बंग्लादेश का रहने वाला बताया
कमांडेंट अशोक कुमार सिंह आगे कहा कि सीमा सुरक्षा बल के बटालियन संख्या 115 के जवानों ने देर रात एक बांग्लादेशी घुसपैठ को दो मवेशियों के साथ जाते हुए देखा. जब उसे रोका गया तो वह भागने लगा. जिसके बाद जवानों ने उसे दौड़ा कर पकड़ लिया. पूछताछ में उसने अपना नाम बारिकुल इस्लाम बताया. जो खुद को बंग्लादेश का रहने वाला बताया. जिसके जवानों ने उसे समशेरगंज पुलिस के हवाले कर दिया. उन्होंने आगे कहा कि हमारे जवान सदैव पर तत्परता से अपना फर्ज निभाते हैं और हर गैर कानूनी गतिविधियों को नाकाम करते हैं.