Gold News: पश्चिम बंगाल में बीएसएफ ने 2.25 करोड़ का सोना किया जब्त, तीन गिरफ्तार
gold news: बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश में भारत आने वाले एक यात्रियों की तलाशी के दौरान एक युवक को पकड़ा, जिसने अपने मलद्वार के माध्यम से मलाशय में सोने के तीन पेस्ट छिपाकर रखे थे. तीनों आरोपियों और जब्त सोना को संबंधित एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है.
कोलकाता, अमित शर्मा : पश्चिम बंगाल के सीमा सुरक्षा बल (BSF) दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना के पेट्रापोल इलाके में सोने की तस्करी की दो घटनाओं को विफल करते हुए 22 सोने के बिस्कुटों और तीन सोने के पेस्ट जब्त किये हैं. जब्त सोने की कीमत लगभग 3.62 किलोग्राम है, जिसकी कीमत करीब 2.25 करोड़ रुपये आंकी गयी है. तस्करी के आरोप में तीन युवकों को भी पकड़ा गया है. आरोपियों के नाम राजू दा (27), संजीत दास (22) और मोहम्मद रिबायदीन (27) बताये गये हैं. रिबायदीन तमिलनाडु के रामनाथपुरम का रहने वाला है, जबकि दो उत्तर 24 परगना के निवासी हैं.
सूचना के आधार पर हुई कार्रवाई
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि गत शुक्रवार को बीएसएफ की 145वीं बटालियन को मुखबिरों से सूचना मिली थी, कि इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल इलाके से सोने की तस्करी होने वाली है. सूचना के आधार पर वहां निगरानी और बढ़ा दी गयी. इसी बीच बांग्लादेश से पेट्रापोल आने वाले दो खाली ट्रकों की जांच की गयी.. दोनों ट्रकों के ड्राइवर केबिनों में छिपाकर रखे गये सोने के 22 बिस्कुट बरामद किये गये.
Also Read : Gold: सरकार बेच रही है सस्ता सोना, खरीदने पर मिलेगा जबरदस्त फायदा, अभी जानें डिटेल
तीनों आरोपियों और जब्त सोना को संबंधित एजेंसियों के हवाले कर दिया गया
पूछताछ में ट्रक चालकों ने बताया कि वे भारत से कपड़ों का निर्यात करने बांग्लादेश गये थे. बेनापोल से वापस भारत मेें आने के दौरान उन्हें सेयाज और उज्वल नाम के दो बांग्लादेशियों ने सोंने के बिस्कुटों को दिया था और उन्हें भारत में एक शख्स को देने को कहा था. इसके ऐवज में उन्हें मोटी रकम मिलने वाली थी. दूसरी घटना में बीएसएफ के जवानों ने बांग्लादेश में भारत आने वाले एक यात्रियों की तलाशी के दौरान एक युवक को पकड़ा, जिसने अपने मलद्वार के माध्यम से मलाशय में सोने के तीन पेस्ट छिपाकर रखे थे. तीनों आरोपियों और जब्त सोना को संबंधित एजेंसियों के हवाले कर दिया गया है.