WB News : सीमा सुरक्षा बल (BSF) दक्षिण बंगाल सीमांत के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश अंतर्राष्ट्रीय सीमा से सटे दो अलग जगहों में सोने की तस्करी की घटनाओं को विफल करते हुए करीब 94.68 लाख रुपये मूल्य का सोना जब्त किया है. इस मामले में एक बांग्लादेशी नागरिक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के नाम अनिसुज्जमां अनीस और विजय तरफदार बताये गये हैं. अनीस बांग्लादेश के कोमिला का निवासी है, जबकि तरफदार उत्तर 24 परगना के कुलिया गांव का.बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को बीएसएफ की 145वीं बटालियन के जवानों ने इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट (आइसीपी) पेट्रापोल में यात्रियों की नियमित जांच के दौरान एक बांग्लादेशी यात्री अनिसुज्जमां अनीस को पकड़ा.
युवक को सोने के छह बिस्कुटों और सोने के चार बार समेत किया गिरफ्तार
उसके कब्जे से सोने से बना फर्जी एटीएम कार्ड सोने के दो बिस्कुट और तीन आधे साइज के सोने के बिस्कुट बरामद किये गये. जिसे उसने अपने शरीर के अलग-अलग हिस्सों में छिपाकर रखे थे. इसी दिन बीएसएफ की 68वीं बटालियन के जवानों ने सीमा चौकी रनघाट इलाके से विजय तरफदार नामक युवक को सोने के छह बिस्कुटों और सोने के चार बार समेत गिरफ्तार किया.
सोने की सप्लाई कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में व्यक्ति को करनी
पूछताछ में अनीस ने बताया कि उसे सोने की सप्लाई कोलकाता के न्यू मार्केट इलाके में व्यक्ति को करनी थी. इस काम के लिए उसे करीब 20 हजार बांग्लादेशी मुद्राएं मिलते. इधर, तरफदार ने बताया कि वह आसानी से पैसे कमाने के लिए तस्करी करता रहा है. उसने सोना बांग्लादेश के मटीला गांव के रहने जशीम मंडल से लिया और इसे भारत में रघुदेवपुर में रहने वाले एक व्यक्ति देने थे. इस काम के लिए उसे चार हजार रुपये मिलने वाले थे. दोनों आरोपियों और जब्त सोने को कस्टम्स विभाग के हवाले कर दिया गया है.
WB News : नरेन्द्र मोदी ने संदेशखाली की महिलाओं से जानें क्या बात-चीत की