कोलकाता. सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के जवानों ने उत्तर 24 परगना स्थित भारत-बांग्लादेश सीमा से सटे इलाके में तस्करी की घटना को विफल करते हुए करीब 20.8 लाख रुपये की दवाएं जब्त की हैं. घटना शनिवार की है. बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि इस दिन सीमा चौकी अंगरैल इलाके में बल की पांचवीं बटालियन के जवानों ने तीन से चार लोगों की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो अंतरराष्ट्रीय सीमा की ओर से बढ़ रहे थे. बीएसएफ के जवान उनकी ओर बढ़े, तो वे भाग निकले. इलाके की तलाशी लेने पर दो प्लास्टिक के बैग मिले, जिनमें 700 यूरोफोलिट्रोपिन इंजेक्शन (150 आइयू) और 200 सेट्रोरेलिक्स एसीटेट इंजेक्शन (0.25 मिलीग्राम) रखे थे. दवाओं की कीमत करीब 20.8 लाख रुपये आंकी गयी है. दवाओं को स्थानीय थाने के हवाले कर दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है