बुद्धदेव कर रहे लोगों से देश व राज्य को बचाने का आह्वान
एआइ का कमाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पूर्व सीएम का संदेश
एआइ का कमाल, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पूर्व सीएम का संदेश
कोलकाता. बीमार चल रहे राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का उनके घर पर इलाज जारी है. इसके बावजूद इस बार चुनाव प्रचार में उनकी भी सक्रिय मौजूदगी देखी जा रही है. सोशल मीडिया पर उनका एक संदेश तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बुद्धदेव भट्टाचार्य देश व राज्य को बचाने के लिए जनता से खुलकर मतदान करने की अपील कर रहे हैं. उनका संदेश है कि देश को सांप्रदायिक व भ्रष्टाचारी ताकतों के हाथों में जाने से बचाना होगा. विकल्प के तौर पर वह राज्य में कांग्रेस-वाममोर्चा गठबंधन के उम्मीदवारों को विजयी बनाने की अपील कर रहे हैं. उल्लेखनीय है कि प्रचार में राजनीतिक दल व उम्मीदवार रोजाना नये प्रयोग कर रहे हैं. कोई किसी से प्रचार में पीछे रहना नहीं चाहता है. इसके लिए सोशल मीडिया का जमकर इस्तेमाल किया जा रहा है. नतीजन डीफेक के आरोप भी लगातार सामने आ रहे हैं. इन सबके बीच, माकपा परंपरागत प्रचार के तरीकों के साथ आधुनिक प्रचार माध्यमों का इस्तेमाल करने से पीछे नहीं रह रही है. राज्य के चुनाव में पहली बार आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या एआइ का इस्तेमाल किया जा रहा है. इसकी शुरुआत माकपा की ओर से पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य का वीडियो बना कर की गयी. सोशल मीडिया पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बुद्धदेव भट्टाचार्य की आवाज व चेहरे का इस्तेमाल किया गया है, जिसके माध्यम से श्री भट्टाचार्य लोगों से कांग्रेस-वाममोर्चा गठबंधन के उम्मीदवारों को जीत दिलाने की अपील कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है