यह केंद्रीय नहीं, आंध्र-बिहार का बजट : अभिषेक

पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये ‘केंद्रीय बजट 2024’ शब्दावली को खारिज करते हुए इसे ‘आंध्र-बिहार बजट’ बताया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 24, 2024 2:02 AM

कोलकाता. तृणमूल कांग्रेस ने केंद्र में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) नीत राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की सरकार पर मंगलवार को तीखा हमला किया और कहा कि केंद्रीय बजट सरकार के वित्तीय और राजनीतिक दिवालियेपन को दर्शाता है. पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के जरिये ‘केंद्रीय बजट 2024’ शब्दावली को खारिज करते हुए इसे ‘आंध्र-बिहार बजट’ बताया. तृणमूल के राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी ने दिल्ली में संवाददाताओं से कहा कि कुल नतीजा सिफर है, क्योंकि बंगाल को लगातार प्रताड़ित और वंचित किया जा रहा है. अभिषेक बनर्जी ने संसद परिसर के बाहर कहा कि आपने देखा है कि कैसे बंगाल को इस भाजपा सरकार द्वारा लगातार वंचित रखा गया है. क्या बंगाल से 12 भाजपा सांसदों के चुने जाने का कोई सकारात्मक परिणाम हुआ? उन्होंने बंगाल के भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी की इस टिप्पणी का जिक्र किया कि ‘जो हमारे साथ है, हम उनके साथ हैं.’ अभिषेक बनर्जी ने कहा : उन्होंने (अधिकारी ने) जो कहा, वह आज साबित हो गया. तृणमूल सांसद ने कहा : उन्होंने केवल अपनी सरकार बचाने के लिए बिहार और आंध्र प्रदेश को विशेष पैकेज आवंटित किये हैं. हमें किसी भी राज्य को कुछ भी आवंटित किये जाने से कोई समस्या नहीं है, लेकिन बंगाल को वंचित क्यों रखा गया? उन्होंने कहा कि बंगाल ने देश के स्वतंत्रता संग्राम में अग्रणी भूमिका निभायी है, लेकिन उसी बंगाल को वंचित रखा गया है और लोग निश्चित रूप से इसका फिर करारा जवाब देंगे. अभिषेक बनर्जी ने बाद में ‘एक्स’ पर लिखा : यह बजट एक विफल सरकार की विफल वित्त मंत्री द्वारा पेश किया गया शून्य वारंटी वाला पूरी तरह से विफल बजट है. बेरोजगारी, बढ़ती महंगाई और बढ़ती मुद्रास्फीति जैसे जरूरी मुद्दों से निबटने के बजाय भाजपा ने अपने गठबंधन सहयोगियों को रिश्वत देने के लिए बजट तैयार किया है, ताकि सरकार के गिरने को टाला जा सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version