हालीशहर में चला बुलडोजर तोड़ा गया फास्ट फूड होटल

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त निर्देश के बाद उत्तर 24 परगना के हालीशहर में भी एक्शन दिखा.

By Prabhat Khabar News Desk | June 26, 2024 2:33 AM

हालीशहर. मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के सख्त निर्देश के बाद उत्तर 24 परगना के हालीशहर में भी एक्शन दिखा. मंगलवार को हालीशहर नगरपालिका के एक नंबर वार्ड में बागमोड़ के पास सड़क किनारे स्थित एक अवैध होटल (फास्ट फूड की दुकान) पर बुलडोजर चला. बताया जा रहा है कि वह दुकान सरकारी जमीन पर बना था. नगरपालिका द्वारा कई बार नोटिस दिये जाने के बाद भी कोई जवाब नहीं दिया गया था. अंतत: नगरपालिका ने मंगलवार को उसे तोड़ दिया. इस संबंध में हालीशहर नगरपालिका के चेयरमैन शुभंकर घोष ने बताया कि मंगलवार को उसे हटाने की बात थी. होटल के लोगों ने सारा सामान हटा लिया था. फिर उसे तोड़ा गया. वहां पर टोटो और ऑटो स्टैंड बनाया जायेगा. उन्होंने बताया कि सरकारी जमीन पर 37 अवैध निर्माण तोड़ने का नोटिस दिया गया है. इससे पहले एक सप्ताह पहले एमसी मित्रा रोड में एक अवैध दुकान को तोड़ा गया था.

इधर, हालीशहर टाउन के तृणमूल अध्यक्ष प्रबीर सरकार ने कहा कि ममता बनर्जी के निर्देश के बाद फुटपाथ पर अवैध कब्जा के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. फुटपाथ पर अवैध कब्जा मुक्त करने का अभियान आगे भी जारी रहेगा. इलाके के निवासी शेखर बनर्जी ने कहा कि वहां एक फूड होटल था. जो दो-तीन दिनों से बंद था. सड़क पर काफी आगे तक आ गया था. राहगीरों को चलने में काफी परेशानी हो रही थी. उसे ध्वस्त कर दिया गया. मालूम रहे कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश के बाद सड़क किनारे फुटपाथ पर अवैध कब्जा कर बनाये गये दुकानों के खिलाफ भी अभियान चलाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version