बेनाचिटी बाजार में अवैध ढांचे पर चलाया गया बुलडोजर
शहर के बेनाचिटी बाजार इलाके में सोमवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दिन जेसीबी यानी बुलडोजर चला कर बाजार इलाके में अवैध रूप से ढंके गये ड्रेन को साफ किया गया.
दुर्गापुर.
शहर के बेनाचिटी बाजार इलाके में सोमवार को प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दिन जेसीबी यानी बुलडोजर चला कर बाजार इलाके में अवैध रूप से ढंके गये ड्रेन को साफ किया गया. बाजार में नाली के किनारे बने ढांचे को तोड़ दिया गया. अभियान के दौरान पुलिस भी तैनात थी. ज्ञात रहे कि राज्य में इन दिनों अतिक्रमण हटाओ अभियान ने जोर पकड़ रखा है. प्रशासन की ओर से अतिक्रमण हटाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं. बताया गया है कि इलाके में ड्रेन क्लियर करने के लिए प्रशासन की ओर से माइकिंग की गयी थी. उसके बाद कई लोगों ने ड्रेन के ऊपर के ढांचे को खुद ही हटा दिया है. जिन लोगों ने नाली के किनारे बने निर्माण को नहीं हटाया था, उसे आज जेसीबी लगा कर हटा दिया गया. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है