28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बर्दवान में अतिक्रमण पर चला पालिका का बुलडोजर

राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अतिक्रमण को लेकर जिला व नगरपालिका प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. हालांकि दखल व अतिक्रमण को खुद छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने एक माह की मोहलत दी है.

बर्दवान/पानागढ़.

राज्य की मुख्यमंत्री की सख्ती के बाद अतिक्रमण को लेकर जिला व नगरपालिका प्रशासन ने कड़ा रुख अपना लिया है. हालांकि दखल व अतिक्रमण को खुद छोड़ने के लिए मुख्यमंत्री ने एक माह की मोहलत दी है. एक माह बाद सरकारी जमीन, फुटपाथ व सड़कों के किनारे से अवैध कब्जे को हटाने के लिए जिला व नगरपालिका प्रशासन तगड़ा अभियान चलायेंगे. इस बीच, सोमवार को पूर्व बर्दवान जिला प्रशासन व बर्दवान नगरपालिका की ओर से बर्दवान शहर की महत्वपूर्ण सड़कों के किनारे अवैध कब्जे व अतिक्रमण को बुलडोजर चला कर हटाया गया. शहर के बीसी रोड इलाके में सड़क के किनारे अतिरिक्त जगह लेकर बनायी गयी दुकानों को बुलडोजर लगा कर तोड़ दिया गया. इससे वहां के दुकानदारों व कारोबारियों में हड़कंप मच गया. बताया गया है कि जिला प्रशासन ने सोमवार तक फुटपाथ को खाली करने का अल्टीमेटम दिया था. लेकिन सोमवार को भी दुकानदारों ने फुटपाथ खाली नहीं किया. इसके बाद जिला प्रशासन व पालिका के अधिकारियों ने पुलिस व बुलडोजर के साथ पहुंच कर अभियान चलाया और अवैध कब्जे को ढहा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें