भाटपाड़ा में अवैध दुकानों पर रात में चला बुलडोजर
भाटपाड़ा नगरपालिका ने घोषपाड़ा रोड से कांकीनाड़ा बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया.
प्रतिनिधि, बैरकपुर भाटपाड़ा नगरपालिका ने घोषपाड़ा रोड से कांकीनाड़ा बाजार तक अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. इस दौरान सड़कों के किनारे सरकारी जमीन पर बनी अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. इस अभियान में बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों के साथ जगदल विधायक सोमनाथ श्याम और नगरपालिका के वाइस चेयरमैन देवज्योति घोष शामिल रहे. रात में चलाये गये अभियान को लेकर लोगों में आक्रोश है. वहीं, बैरकपुर के पूर्व सांसद अर्जुन सिंह ने कहा कि तृणमूल पार्टी चोर है, क्योंकि रात के अंधेरे में चोर चोरी करने निकलते हैं. दिन के उजाले में उन्हें निकलने की हिम्मत नहीं होती है. लोगों के विरोध के डर से रात में बुलडोजर चला गया. अवैध दुकानों को हटाने को 48 घंटे का अल्टीमेटम हुगली. रिसड़ा नगरपालिका के सभागार में अतिक्रमण हटाने को लेकर फिर बैठक हुई, जिसमें अवैध रूप से बनीं दुकानों के मालिकों को इसे हटा लेने के लिए 48 घंटों का अल्टीमेटम दिया गया है. बैठक में चेयरमैन विजय सागर मिश्रा, वाइस चेयरमैन जाहिद हसन खान, इओ सुनीति कुमार गुचैत, वित्त अधिकारी सतीनाथ मुखर्जी, एनयूएलएम की नमिता सरकार, सीआइसी संध्या दास, मनोज गोस्वामी,पार्षद मनोज साव, सुख सागर मिश्रा तथा पुलिस अधिकारी राहुल गोसाई व अन्य शामिल हुए. चेयरमैन श्री मिश्रा ने बताया कि आरके रोड, मैत्री पथ, वास्तु हारा बाजार और एनके बनर्जी स्ट्रीट के अवैध दुकानदारों को पहले ही अतिक्रमण हटाने का नोटिस दिया जा चुका है. अब 48 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया है. इसके बाद अब अवैध निर्माण पर बुलडोजर चलेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है