अवैध दुकानों पर चला बुलडोजर हॉकरों ने किया थाने का घेराव
उत्तर 24 परगना की मध्यमग्राम नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया.
मध्यमग्राम नगरपालिका की तरफ चला अभियान
बारासात. उत्तर 24 परगना की मध्यमग्राम नगरपालिका की ओर से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया. इस दौरान अवैध दुकानों पर बुलडोजर चलाया गया. मौके पर मध्यमग्राम थाने की पुलिस भी मौजूद थी. जेसीबी की मदद से दर्जनों अवैध दुकानों को तोड़ दिया गया.
मालूम रहे कि मध्यमग्राम नगरपालिका की ओर से पहले से ही दुकानों को हटाने का नोटिस दिया गया था. इधर, हॉकरों ने दुकानों को तोड़े जाने के विरोध में मध्यमग्राम थाने का घेराव कर दिया.
हॉकरों का कहना है कि वे लोग लंबे समय से अपनी दुकानें लगाते आ रहे हैं. ऐसे में अब उन्हें हटाये जाने से वे लोग कहां जायेंगे. पहले उन्हें पुनर्वास दिया जाये, फिर उन्हें हटाया जाये. वामपंथी समर्थित हॉकर यूनियनों ने काफी देर तक थाने का घेराव कर प्रदर्शन किया. हॉकरों का कहना है कि पीडब्ल्यूडी की जगह पर लगी दुकानों को हटाया जा रहा है. 24 घंटे के नोटिस पर कई दुकानों को हटाया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है